Juhi Prakash: सपा नेत्री जूही प्रकाश ने पति पर केस दर्ज कराया है। केस में जानलेवा हमला और दहेज उत्पीड़न का आरोप है।
सपा नेत्री जूही प्रकाश ने अपने पति और ससुरालवालों के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए आगरा के सिकंदरा थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। जूही का आरोप है कि उनके पति योगेंद्र प्रताप सिंह ने उन पर जानलेवा हमला किया और ससुराल वालों ने दहेज के लिए उत्पीड़न किया।
फर्जी मुकदमे का आरोप
जूही प्रकाश के मुताबिक, उनके पति ने उनके खिलाफ सितंबर में जानलेवा हमला और रंगदारी के तहत फर्जी मुकदमा दर्ज कराया था। इसके बाद जूही ने अपने पति के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए सोशल मीडिया पर उन पर गंभीर आरोप लगाए और उनके चरित्र पर सवाल खड़े किए। उन्होंने पुलिस पर भी आरोप लगाया कि उनकी शिकायत के बावजूद मुकदमा दर्ज नहीं किया गया था।
50 लाख रुपये दहेज की मांग
जूही ने अपनी शिकायत में कहा कि 2020 में उनकी मुलाकात योगेंद्र से हुई थी और जून 2024 में उन्होंने शादी की। शादी के बाद से ही ससुराल में उनसे 50 लाख रुपये दहेज की मांग की जा रही थी। जब उन्होंने इस रकम को देने में असमर्थता जताई, तो उनका उत्पीड़न शुरू हो गया और उन्हें ससुराल से निकाल दिया गया। इसके बाद वह सिकंदरा स्थित फ्लैट में रहने लगीं, लेकिन उनके पति ने वहां भी उत्पीड़न और मारपीट की।
पति के खिलाफ शरीरिक शोषण का आरोप
जूही ने अपने पति पर शरीरिक शोषण का भी आरोप लगाया है। उनका कहना है कि उनके पति के कई युवतियों के साथ वीडियो थे, और जब उन्होंने इसका विरोध किया, तो उनके साथ मारपीट की गई। जूही का आरोप है कि उनके खिलाफ फर्जी मुकदमा सिर्फ उन्हें फंसाने के लिए दर्ज कराया गया था।
मुकदमे में नामजद आरोपी
जूही प्रकाश ने अपनी शिकायत में पति योगेंद्र प्रताप सिंह के अलावा, सास हरदेवी, ससुर हाकिम सिंह, जेठ वीपी सिंह, ननद नीलम सिंह और दोस्तों शिवम सागर, संजय निगम, और वीरेंद्र प्रताप सिंह को भी नामजद किया है। पुलिस ने उनकी शिकायत के आधार पर साक्ष्य संकलन शुरू कर दिया है।
पुलिस की प्रतिक्रिया
डीसीपी सिटी सूरज कुमार राय ने बताया कि पति-पत्नी दोनों ने एक-दूसरे के खिलाफ मुकदमे दर्ज कराए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है और साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई करेगी।