-
जेपी नड्डा ने छत्तीसगढ़ में चार सभाओं को किया संबोधित
-
सभी सभाओं में राज्य की कांग्रेस सरकार रही निशाने पर
JP Nadda Chhattisgarh: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल की सरकार को भ्रष्ट बताया और कहा कि जनता इस सरकार के कामों से ऊब चुकी है और उसने अब सरकार को बदलने का मन बना लिया है. वो मतदान के दिन सरकार के खिलाफ वोट करेगी और भाजपा की सरकार फिर से छत्तीसगढ़ में बनेगी, जिसके बाद राज्य का रुका हुआ विकास होगा.
भाजपा अध्यक्ष चुनावी दौरे पर छत्तीसगढ़ में हैं. उन्होंने रविवार को चार चुनावी सभाओं को संबोधित किया. चौथी सभी उन्होंने पंडारिया विधानसभा क्षेत्र में प्रत्याशी भावना बोहरा के समर्थन में की. लगभग नौ मिनट के भाषण में उन्होंने भूपेश बघेल सरकार की खामियों को गिनाया और केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के कामों की तारीफ की.
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस के नेता आप से खोखलेवादे करते हैं, जबकि भाजपा के नेता आते हैं, तो वो अपने कामों का हिसाब साथ लेकर आते हैं. हम आपके यहां केंद्र सरकार ने क्या किया है, इसका हिसाब लेकर आए हैं. राज्य में तीन हजार किलोमीटर से ज्यादा की सड़कें केंद्र सरकार ने बनवायी हैं.
34 लाख घरों में शौचालय केंद्र सरकार की ओर से बनवाए गये हैं. लाखों घरों में उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन दिये गये हैं. राज्य में 14 लाख से ज्यादा लोगों को घर देने का काम केंद्र सरकार ने किया है. भूपेश बघेल की सरकार ने 12 लाख आवास रोकने का काम किया है.
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पिछली बार भूपेश बघेल ने हाथ में गंगा जल लेकर कहा था कि राज्य में हम शराबबंदी करेंगे, लेकिन उन्होंने शराबबंदी नहीं की. माता-बहनों के साथ छल करने का काम किया. उन्होंने कहा कि युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने का वादा भी भूपेश बघेल ने किया था, लेकिन उसका क्या हुआ. इस पर सभा में शामिल युवाओं ने कहा कि भत्ता नहीं मिला.
इसके अलावा उन्होंने गौठान घोटाला, शराब घोटाला, रेत घोटाले का जिक्र किया और कहा कि भूपेश बघेल की सरकार ने छत्तीसगढ़ को एटीएम समझ लिया है, लेकिन अब यहां के लोग जान गये हैं. वो इस सरकार को और चलने नहीं देंगे. सात तारीख को जब पहले चरण का मतदान होगा, तो सरकार के खिलाफ वोट करेंगे. राज्य में बदलाव की लहर चल रही हैं. यहां वही लोग राज करेंगे, जो काम करते हैं. हम आप मिल कर छत्तीसगढ़ का विकास कर लेंगे. इनकी छुट्टी अब तय है.
पंडरिया की सभा भाजपा के स्थानीय नेताओं के साथ जिला के प्रभारी और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद मौजूद रहे. साथ ही पंडरिया विधानसभा के प्रभारी बिहार सरकार में पूर्व मंत्री राणा रणधीर सिंह भी मौजूद रहे. दोनों नेताओं ने राज्य में बदलाव की बात कही.