- Advertisement -spot_img
HomeझारखंडJharkhand News: 10 की बच्ची से गुजरात के भरूच में हैवानियत, डॉक्टर...

Jharkhand News: 10 की बच्ची से गुजरात के भरूच में हैवानियत, डॉक्टर बोली– निर्भया जैसा केस

- Advertisement -spot_img
गुजरात में झारखंड की मंत्री दीपिका सिंह.

रांची. डाल्टनगंज गंज की रहनेवाली 10 साल की बच्ची के साथ हैवानियत हुई, जिस व्यक्ति ने दरिंदगी की, वो पीड़ित बच्ची के घर के बगल में रहता था. पीड़ित बच्ची का पिता जिस फैक्ट्री में काम करता है. आरोपी भी वहीं काम करता है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, पीड़ित का बड़ोदरा के एसएसजी अस्पताल में इलाज चल रहा है, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है. बच्ची के शरीर पर चोट के गंभीर निशान हैं.

इधर, घटना की सूचना मिलने पर झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने मंत्री दीपिका सिंह के नेतृत्व मेटों सदस्यीय टीम गुजरात भेजी है. पीड़ित परिवार को चार लाख की सरकारी मदद दी है. गुजरात पहुंची मंत्री दीपिका सिंह ने कहा कि जरूरत पड़ने पर झारखंड सरकार बच्ची को एयरलिफ्ट करने के लिए तैयार है.

इधर, बच्ची का इलाज करनेवालों ने कहा कि ऐसा केस उन्होंने पहले नहीं देखा. ये देख कर निर्भया केस की याद आ गई, उसकी जैसी हैवानियत बच्ची के साथ की गई है, उसके पेट और मुंह पर गंभीर जख्म हैं. पीड़ित बच्ची बार बार कह रही है कि पड़ोस में रहनेवाले विजय ने पहले पत्थर मारा, फिर चाकू मारा और उसके बाद गलत काम किया. जिस समय घटना हुई, पीड़ित के माता पिता मजदूरी करने के लिए गए थे.

काम से वापस लौटे और जब बच्ची घर में नहीं मिली, तो खोजबीन शुरू की, तो पास की झाड़ियों में गंभीर हालत में बच्ची मिली. उसने परिजनों को बताया कि विजय ने उसके साथ गलत काम किया है. पीड़ित के पिता ने छह महीने पहले ही परिवार को गांव से गुजरात बुलाया था. जिसके बाद पत्नी भी मजदूरी का काम करने लगी थी. जब दोनों काम पर जाते थे, तो बच्ची घर में अकेली रहती थी.

पीड़ित के पिता ने बताया कि आरोपी से उसकी जान पहचान पिछले दस साल से है. दोनों साथ में सरिया सेटिंग का काम करते हैं. भरूच में बच्ची का इलाज करनेवाली डॉक्टर ने कहा कि सात साल के करियर में ऐसा केस मैने पहले नहीं देखा. बच्ची का हालत देखकर मैं हैरान हूं.

वहीं, गुजरात पहुंची झारखंड की मंत्री दीपिका सिंह ने कहा कि बच्ची का बड़ोदरा में इलाज चल रहा है. बच्ची का हालत गंभीर है. अगर इलाज के लिए उसे हायर सेंटर ले जाना होगा, तो झारखंड सरकार तैयार है. हम सीएम हेमंत सोरेन के निर्देश पर यहां आए हैं. हमारे साथ एडीजी सुमन गुप्ता और समाज कल्याण विभाग के निदेशक किरण पासी हैं. उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा मिले. आरोपी कहीं का हो, उसे सजा मिलनी चाहिए.

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -spot_img
Related News
- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here