Jharkhand Naxal Encounter: झारखंड के चाईबासा में पुलिस के साथ एनकाउंटर में 4 नक्सलियों की मौत हो गई। मरने वालों में जोनल कमांडर, सब-जोनल कमांडर और एक एरिया कमांडर शामिल हैं। दो अन्य एरिया कमांडर को गिरफ्तार किया गया है।
इसके अलावा उनके पास से कई राइफल्स बरामद की गई। एक अधिकारी ने बताया कि घटना टोंटो और गोइलकेरा इलाके के पास घटी।
झारखंड पुलिस के आईजी अमोल वी. होमकर ने कहा, मुठभेड़ में चार नक्सली ढेर हो गए. इस दौरान अन्य दो को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार किए गए नक्सलियों में एक महिला भी शामिल है।
एक अन्य पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस तलाशी अभियान के लिए निकली थी। इस दौरान घात लगाकर बैठे माओवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोलियां चलाई, जिसमें चार नक्सली मारे गए।
सिमडेगा जिले में पुलिस ने 155 किलो नशीला पदार्थ के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया। इसकी कीमत 20 लाख रुपये बताई जा रही है।
सिमडेगा पुलिस अधीक्षक ने बताया कि उन्हें सूचना मिली की नशीले पदार्थों की एक बड़ी खेप को ओडिशा से उत्तर प्रदेश लाया जा रहा है।