Jharkhand Chunao JMM: सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा JMM ने विधानसभा चुनावों में सत्ता में वापसी के लिए सोमवार को आठ घंटे लंबी मैराथन बैठक की।
इस दौरान पार्टी की सियासी रणनीति पर चर्चा हुई और कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। बैठक सोहराई भवन में आयोजित की गई, जिसमें झामुमो की विस्तारित केंद्रीय समिति के नेताओं से सुझाव लिए गए।
शिबू और हेमंत सोरेन को मिली सीट बंटवारे की जिम्मेदारी
बैठक के दौरान, पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष शिबू सोरेन और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को गठबंधन और सहयोगी दलों के साथ विधानसभा क्षेत्र के बंटवारे और प्रत्याशियों के चयन के लिए केंद्रीय समिति की ओर से अधिकृत किया गया। यह निर्णय पार्टी की केंद्रीय समिति द्वारा लिया गया ताकि चुनावी तैयारियों को बेहतर तरीके से आगे बढ़ाया जा सके।
हेमंत सोरेन का कार्यकर्ताओं को निर्देश: हम पलटवार नहीं करते, सीधे पटक देते हैं
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पार्टी कार्यकर्ताओं को चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार रहने का निर्देश दिया। उन्होंने कहाकि भाजपा द्वारा फैलाए जा रहे भ्रम का डटकर मुकाबला करना है। पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए सोरेन ने कहा, “हम पलटवार नहीं करते, सीधे पटक देते हैं।”
उन्होंने भाजपा की गोगो योजना पर भी कटाक्ष किया, यह कहते हुए कि उनकी योजनाएं पलटवार नहीं बल्कि जनता की भलाई के लिए हैं।
सांगठनिक स्थिति और सदस्यता अभियान की समीक्षा
बैठक में पार्टी की सांगठनिक स्थिति पर विचार-विमर्श किया गया और सदस्यता अभियान की समीक्षा की गई। मुख्यमंत्री ने बूथ स्तर पर महिलाओं की भागीदारी को मजबूत करने की बात कही, और कहा कि बूथ कमेटी में पुरुषों के साथ-साथ महिलाओं की भी अलग से कमेटी होगी, जो समानांतर रूप से काम करेंगी।
हर सीट पर ध्यान देने का निर्देश
हेमंत सोरेन ने कहा कि हर सीट महत्वपूर्ण है, चाहे वह गठबंधन की हो या JMM की। गठबंधन क्षेत्रों में भी पार्टी की जीत सुनिश्चित करनी होगी। उन्होंने सरकार की योजनाओं, खासकर मंईयां सम्मान योजना का जमीनी स्तर पर प्रचार करने का आह्वान किया।
विपक्ष जब चाहे तब होगा चुनाव: हेमंत सोरेन
बैठक के बाद हेमंत सोरेन ने व्यंग्य करते हुए कहा, “विपक्ष के लोग तो देश के भगवान हैं, जब चाहेंगे तभी चुनाव होगा।” उन्होंने यह भी कहा कि झामुमो और उसके गठबंधन सहयोगी सभी 81 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। बैठक में भविष्य की चुनावी तैयारियों के लिए कार्यकर्ताओं को उत्साहित किया गया और दिशा-निर्देश दिए गए।