Jharkhand Chunao BJP: झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए के सहयोगी दलों के बीच सीटों का बंटवारा लगभग तय हो चुका है। असम के मुख्यमंत्री और झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा के सह प्रभारी हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि उम्मीदवारों की पहली सूची चुनाव की घोषणा के 48 घंटों के भीतर घोषित कर दी जाएगी।
एनडीए में सीट बंटवारा अंतिम चरण में
सरमा पार्टी की चुनाव समिति की बैठक के बाद प्रेस से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा, “एनडीए सहयोगियों के बीच सीटों का बंटवारा लगभग अंतिम चरण में है। चुनाव आयोग द्वारा आदर्श आचार संहिता घोषित करने के बाद हम 24 से 48 घंटों के भीतर पहली सूची जारी करेंगे। हम चुनाव आयोग की घोषणा का इंतजार कर रहे हैं।”
आजसू और जदयू का हिस्सा तय
उन्होंने कहा कि सीट बंटवारे की व्यवस्था के अनुसार, सुदेश महतो के नेतृत्व वाली आजसू पार्टी 9-11 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। सरमा ने कहा, “आजसू पार्टी के साथ सीट बंटवारे पर बातचीत लगभग अंतिम हो चुकी है। एक सीट को लेकर कुछ समस्या है, जिसे हम मंगलवार तक सुलझा लेंगे।”
नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली जद (यू) दो निर्वाचन क्षेत्रों में चुनाव लड़ेगी। वहीं, एलजेपी (रामविलास) के साथ सीट बंटवारे पर बातचीत उसके प्रमुख चिराग पासवान के विदेश से वापस आने के बाद बुधवार या गुरुवार को होगी।
महिलाओं को मिलेगी उचित भागीदारी
सरमा ने बताया कि पांच या छह को छोड़कर लगभग सभी सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम तय कर लिए गए हैं और उन पर जल्द ही फैसला लिया जाएगा। उन्होंने कहा, “एनडीए मिलकर चुनाव लड़ेगी। बीजेपी ने 98 फीसदी सीटों पर अपनी सूची तैयार कर ली है। महिलाओं को सीट बंटवारे में उचित भागीदारी दी गई है।”
गोगो दीदी योजना पर जोर
महिलाओं को वित्तीय सहायता बढ़ाकर 2500 रुपये प्रति माह करने के फैसले के लिए झामुमो सरकार पर कटाक्ष करते हुए सरमा ने कहा, “भाजपा की गोगो दीदी योजना की घोषणा के बाद ही सरकार ने यह कदम क्यों उठाया। गोगो दीदी योजना के तहत भाजपा ने प्रदेश की महिलाओं को प्रति माह 2100 रुपये की वित्तीय सहायता देने का प्रस्ताव किया है।”
3 लाख नौकरियों का वादा
राज्य में भाजपा के सत्ता में आने पर युवाओं के लिए 3 लाख नौकरियों का वादा करते हुए, सरमा ने चुनाव में जीत का भरोसा जताया। उन्होंने दावा किया कि चुनाव के बाद जब भाजपा झारखंड में सत्ता में आएगी, मुसलमान भी राम नवमी और दुर्गा पूजा उत्सव में भाग लेंगे।
राहुल गांधी की झारखंड यात्रा पर चुटकी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी की 19 अक्टूबर को संभावित झारखंड यात्रा पर सरमा ने चुटकी लेते हुए कहा, “भाजपा इसका इंतजार कर रही थी क्योंकि इससे निश्चित रूप से पार्टी को पांच-सात और सीटें मिलेंगी। हम तनाव में थे क्योंकि वह अब तक नहीं आए थे।”
चुनाव समिति की अगली बैठक
सरमा ने कहा कि भाजपा की चुनाव समिति की बैठक मंगलवार को फिर होगी और उसके बाद पार्टी की संसदीय बोर्ड की बैठक होगी। 81 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव इस साल होने हैं क्योंकि वर्तमान सदन का कार्यकाल 5 जनवरी 2025 को खत्म हो जाएगा।