-
पुलिस ने स्कूटी से जा रहे युवक से किया ज़ब्त
-
जेवरों का कोई दस्तावेज़ नहीं दिखा सका युवक
-
पहले भी हो चुकी है 14 किलो चांदी की ज़ब्ती
-
70 लाख रुपए कैश बरामद कर चुकी है पुलिस
Jewellery Recovered: राजधानी रायपुर के बढ़ईपारा इलाके में चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक स्कूटी से लगभग 37 लाख के जेवर बरामद किये हैं. साथ ही एक युवक को पकड़ा गया है, जो जेवर को लेकर कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया. इसके बाद युवक से पूछताछ की जा रही है. कार्रवाई आजाद चौक थाना पुलिस की ओर से की गयी है.
विधानसभा चुनावों के देखते हुए पूरे छत्तीसगढ़ में पुलिस और सुरक्षा बलों की ओर से चौकसी बरती जा रही है. संदिग्ध लोगों की तलाशी ली जा रही है. इसी क्रम में आज बढ़ईपारा इलाके में आजाद चौक थाना पुलिस की ओर से बैरिकेटिंग लगाकर वाहनों की जांच का अभियान चलाया जा रहा था.
इसी दौरान देर शाम संदिग्ध अवस्था में स्कूटी से जा रहे युवक को पुलिस ने रोका और तलाशी ली, तो स्कूटी की डिग्गी से एक कार्टन बरामद हुआ, जिसमें जेवरात और सोने के बिस्किट मिले. सोने का वजह साढ़े पांच सौ ग्राम से ज्यादा है, जिसकी कीमत लगभग 37 लाख बतायी जा रही है, जिस युवक को पुलिस ने पकड़ा है, उसका नाम वरुण गोयल है, जो महेश कालोनी का रहनेवाला है.
पुलिस अधिकारियों को कहना है कि जब वरुण गोयल से सोने के बारे में जानकारी मांगी गयी, तो वो गोलमोल जवाब देने लगा. वो पुलिस को गुमराह करने की कोशिश कर रहा था. पुलिस ने उससे जेवरात के दस्तावेज मांगे, तो वो कोई दस्तावेज नहीं पेश कर सका. इसके बाद पुलिस वे जेवरात को जब्त कर लिया. थाना प्रभारी जितेंद्र ने बताया कि जेवर को जब्त करके आगे की कार्रवाई की जा रही है.
पुलिस ने पिछले दिनों चेकिंग के दौरान ही 34 लाख नगद बरामद किये थे. इसके बाद एक कार से 27 किलो चांदी बरामद की थी, जिसकी कीमत 14 लाख बतायी गयी थी. इस मामले में कार चालक कोई दस्तावेज नहीं दिखा सका था. इसके अलावा गोलबजार इलाके से पुलिस ने युवक के पास से 22 लाख रुपये बरामद किये थे. ऐसे ही रायपुर रेलवे स्टेशन के पास से एक युवक के पास से सात लाख रुपय़े जब्त किये गये थे. पुलिस अब तक 70 लाख से ज्यादा की जब्ती चेकिंग के दौरान कर चुकी है.
छत्तीसगढ़ पुलिस की ओर से चुनाव की घोषणा के बाद से बैरिकेटिंग करके चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. आदर्श चुनाव आचार संहिता का पालन करने को लेकर आला अधिकारियों की ओर से दिशा निर्देश भी जारी किये गये हैं, जिनके आलोक में पुलिस अधिकारियों की ओर से लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. चेक प्वाइंट के साथ पैदल पेट्रोलिंग भी पुलिस की ओर से राजधानी रायपुर में की जा रही है.