JD Vaince Running Mate: अमेरिकी राष्ट्रपति पद के रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने ओहियो के सीनेटर जेडी वेंस को रनिंग मेट बनाया है। अमेरिका में नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव से पहले 39 साल के इस नेता का चुनाव काफी खास है। जेडी वेंस ने भारतवंशी उषा चिलुकुरी वेंस से विवाह किया है।
अमेरिका में इसी साल नवंबर में होने वाले आम चुनाव में ओहियो के सीनेटर जेडी वेंस भी अपनी किस्मत आजमाएंगे। रिपब्लिकन नेता और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जेडी वेंस को उपराष्ट्रपति पद का प्रत्याशी चुना है। 39 वर्षीय वेंस की शादी भारतवंशी उषा चिलुकुरी वेंस से हुई है। उषा आंध्र प्रदेश की मूल निवासी हैं।
ट्रंप ने सोमवार को अपने ट्रुथ सोशल नेटवर्क पर लिखा, ‘लंबे विचार-विमर्श और मंथन के बाद मैंने फैसला किया है कि अमेरिका के उपराष्ट्रपति का पद संभालने के लिए सबसे उपयुक्त व्यक्ति ओहियो के सीनेटर जेडी वेंस हैं।’ उन्होंने कहा कि कई अन्य लोगों की जबरदस्त प्रतिभा को देखने के बाद जेडी वेंस के नाम पर मुहर लगाई गई है।
वेंस एक लेखक होने के साथ-साथ बहुमुखी प्रतिभा के धनी पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि जेडी ने मरीन कॉर्प्स में अमेरिका की सेवा की है। जेडी वेंस की तारीफों के पुल बांधते हुए ट्रंप ने बताया कि वेंस एक लेखक होने के साथ-साथ बहुमुखी प्रतिभा के धनी हैं।
दो साल में ओहियो स्टेट यूनिवर्सिटी से स्नातक की उपाधि सुम्मा कम लाउड और येल लॉ स्कूल से स्नातक येल लॉ जर्नल के संपादक और येल लॉ वेटरन्स एसोसिएशन के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। प्रौद्योगिकी और वित्तीय क्षेत्र में बहुत ही सफल व्यवसायिक करियर रहा है।
अमेरिका के मेहनती पुरुषों और महिलाओं का समर्थन करने वाले शख्स हैं। जेडी की पुस्तक हिलबिली एलेजी बेस्टसेलर में गिनी जाती है। हॉलीवुड में इस पर फिल्म भी बनाई जा चुकी है। ट्रंप के मुताबिक वेंस ने अपनी इस कृति में अमेरिका के मेहनती पुरुषों और महिलाओं का समर्थन किया है।
ट्रंप ने वेंस को उपराष्ट्रपति पद का प्रत्याशी बनाने के साथ-साथ यह भी बताया कि रिपब्लिकन खेमे के प्रचार अभियान के दौरान वेंस उन लोगों पर विशेष ध्यान देंगे जिनके लिए उन्होंने शानदार लड़ाई लड़ी है। ट्रंप के मुताबिक वेंस पेंसिल्वेनिया, मिशिगन, विस्कॉन्सिन, ओहियो, मिनेसोटा और कई अन्य राज्यों के अमेरिकी श्रमिक और किसानों के साथ खड़े रहे हैं।
गौरतलब है कि ट्रंप की ओर से जेडी वेंस के नाम की घोषणा अमेरिकी राज्य मिल्वौकी में रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन के उद्घाटन के दिन की गई। इससे पहले 14 जुलाई को पेन्सिलवेनिया में रैली के दौरान ट्रंप पर जानलेवा हमला हुआ था, जिसमें वे बाल-बाल बचे। गोली उनके कान को छूकर निकल गई।