- Advertisement -spot_img
Homeछत्तीसगढ़Janak Chamar: कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में सत्ता में रहकर सट्टा का बड़ा...

Janak Chamar: कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में सत्ता में रहकर सट्टा का बड़ा खेल खेला: जनक चमार

- Advertisement -spot_img
  • भगवान महादेव के नाम एप बनाकर बड़ा घोटाला

  • भूपेश बघेल को 508 करोड़ का भुगतान: जनक चमार

Janak Chamar: भाजपा के वरिष्ठ नेता और बिहार के पूर्व मंत्री जनक चमार (Janak Chamar) ने ईडी के आरोपों पर चर्चा करते हुए कांग्रेस और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को घेरा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बघेल को अब तक 508 करोड़ रुपए की रिश्वत पहुंचाई गई। उन्होंने महादेव एप और बघेल के रिश्ते पर तंज कसते हुए कहा कि आखिर यह रिश्ता क्या कहलाता है।

भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में श्री चमार ने कहा कि भाजपा शुरू से ही कहते आई है कि महादेव स्कैंडल को बघेल सरकार का समर्थन प्राप्त था जिसके कारण छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने आज तक सही से इसकी जांच नहीं की।

ईडी की जांच के बाद देश, प्रदेश की जनता के सामने यह खुलासा हो गया है कि कांग्रेस की बघेल सरकार का साइड बिजनेस ही बेटिंग था।

उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल सत्ता मे रहकर सट्टा का बड़ा खेल खेला। सत्ता में रहते हुए सट्टा कारोबार में रहना छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की हकीकत है।

भाजपा नेता ने बताया कि जांच में खुलासा हुआ कि बेटिंग एप के प्रोमोटर्स ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को नियमित भुगतान किया गया है और अब तक कुल 508 करोड़ रुपये दिए गए हैं।

उन्होंने बताया कि इडी की जांच में यह भी साफ हो गया कि सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी के चुनावी खर्चों के लिए बड़ी मात्रा में नकदी पहुंचाने के लिए खास तौर पर संयुक्त अरब अमीरात से भेजे गए एक कैश कूरियर असीम दास को डिटेन किया गया।

ईडी ने 5.39 करोड़ रुपये की नकद राशि असीम दास की कार और उनके आवास से बरामद की है। असीम दास ने स्वीकार किया है कि जब्त की गई धनराशि महादेव ऐप प्रमोटरों द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य में आगामी चुनाव खर्चों के लिए एक राजनेता ‘बघेल’ को देने की व्यवस्था की गई थी।

ईडी ने महादेव ऐप के कुछ बेनामी बैंक खातों का भी पता लगाया है जिनमें 15.59 करोड़ रुपये की शेष राशि फ्रीज कर दी गई है। ईडी ने असीम दास को गिरफ्तार कर लिया है।

श्री चमार ने कहा कि ईडी ने पहले ही 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और 450 करोड़ रुपये से अधिक की अपराधिक आय जब्त कर ली है। इस मामले में 14 आरोपी व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

भाजपा नेता ने कांग्रेस से कई सवाल भी किए हैं। उन्होंने कहा कि क्या ये सत्य है कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस नेताओं को शुभम सोनी के माध्यम से असीम दास पैसा पहुंचाते थे। उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि क्या ये सत्य नहीं है कि अलग-अलग बैंक एकाउंट से 15 करोड़ रुपये के पीएमएलए के तहत फ्रीज किया गया है।

श्री चमार ने आगे बताया कि असीम दास से पूछताछ और उसके पास से बरामद फोन की फोरेंसिक जांच से और शुभम सोनी (महादेव नेटवर्क के उच्च पदस्थ आरोपियों में से एक) द्वारा भेजे गए ईमेल की जांच से कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं।

उन्होंने कहा कि इस खुलासे के बाद कांग्रेस या विपक्षी दलों के गठबंधन के नेताओं का चाल , चरित्र एक बार फिर सामने आ गया। उन्होंने कहा कि भाजपा शुरू से कहते रही है कि यह गठबंधन भी खुद को बचाने और लोगों को ठगने के लिए बन रहा है। प्रेस वार्ता में मीडिया सह प्रभारी सूरज पांडे एवं मीडिया पैनलिस्ट उपस्थित थे।

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -spot_img
Related News
- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here