Jammu Kashmir Result: पाकिस्तान की मीडिया ने जम्मू-कश्मीर चुनाव के नतीजों पर नेशनल कॉन्फ्रेंस की जीत और उमर अब्दुल्ला के मुख्यमंत्री बनने को प्रमुखता से दिखाया। अधिकतर मीडिया हाउसों ने इन चुनावों में नरेंद्र मोदी को झटका बताते हुए नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन की तारीफ की है।
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के नतीजों पर सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि पड़ोसी देश पाकिस्तान की भी नज़रें थीं। पाकिस्तान की मीडिया ने नेशनल कॉन्फ्रेंस की जीत और उमर अब्दुल्ला के मुख्यमंत्री बनने को प्रमुखता दी। अधिकतर मीडिया हाउसों ने इसे नरेंद्र मोदी के लिए झटका बताया और कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस गठबंधन की सराहना की है।
पाकिस्तान के प्रमुख अखबार ‘डॉन’ ने अपनी रिपोर्ट में शीर्षक दिया, “भाजपा को हराया, उमर अब्दुल्ला करेंगे जम्मू-कश्मीर का नेतृत्व”। अखबार ने लिखा कि उमर अब्दुल्ला दोबारा सत्ता संभालने जा रहे हैं क्योंकि उनकी पार्टी ने चुनाव में बहुमत हासिल कर लिया है।
नेशनल कॉन्फ्रेंस ने 2014 के बाद पहली बार हुए चुनाव में शानदार जीत दर्ज की। अखबार ने लिखा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा ने 29 सीटें जीती हैं, जो अब तक का उसका सबसे अच्छा प्रदर्शन है, लेकिन सत्ता पाने का उसका सपना अधूरा रह गया।
एक अन्य अखबार ‘दी नेशन’ ने शीर्षक दिया, “जम्मू-कश्मीर का फैसला: हिंदू राष्ट्रवादी पार्टी की निर्णायक हार…”। अखबार ने लिखा कि आम चुनावों में झटका लगने के बाद, भाजपा को जम्मू-कश्मीर के चुनावों में भी हार का सामना करना पड़ा है। चुनाव के नतीजों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पकड़ को कमजोर किया और कांग्रेस के पुनरुत्थान को दर्शाया है।
राज्य का विशेष दर्जा हटाए जाने के बाद यहां हुए पहले चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस को शानदार जीत मिली। यह नतीजे जम्मू-कश्मीर के लोगों की स्थायी भावना को दिखाते हैं।
प्रमुख उर्दू अखबार ‘दी जंग’ ने लिखा, “जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस गठबंधन की फतह”। अखबार ने बताया कि राज्य का विशेष दर्जा हटाए जाने के बाद 10 साल बाद चुनाव हुए और नेशनल कॉन्फ्रेंस ने कांग्रेस के साथ मिलकर बहुमत हासिल किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पार्टी भाजपा को जनता ने नकार दिया। हालांकि, पार्टी ने पिछले चुनावों से बेहतर प्रदर्शन किया, लेकिन यह काफी नहीं था।
पाकिस्तान के प्रमुख न्यूज़ चैनल ‘समा टीवी’ ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि जम्मू-कश्मीर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भाजपा को झटका लगा है और कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस गठबंधन ने चुनाव में जीत दर्ज की है। चैनल ने कहा कि लोगों ने भाजपा के सरकार बनाने के सपने को पूरा नहीं होने दिया।
इसी तरह ‘जीयो टीवी’ ने कहा कि धारा 370 हटाए जाने के बाद जम्मू-कश्मीर को पहली बार एक चुनी हुई सरकार मिल गई है। नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस की जीत हुई है, और अब 10 साल बाद राज्य में चुने हुए प्रतिनिधि काम करेंगे। उम्मीद है कि उमर अब्दुल्ला की सरकार जनता के लिए बेहतर काम करेगी।
पाकिस्तान के यूट्यूबर आरजू काजमी से बातचीत में पत्रकार साजिद तरार ने कहा कि घाटी और जम्मू क्षेत्र के नतीजों में बड़ा फर्क है। घाटी में नेशनल कॉन्फ्रेंस आगे रही, जबकि जम्मू में भाजपा बढ़त पर रही। तरार ने कहा कि ऐसा हो सकता है कि केंद्र की भाजपा सरकार अब कश्मीर के लिए फंड जारी न करे और अपनी विकास योजनाएं जम्मू तक सीमित कर दे। हालांकि, यह भी संभव है कि भाजपा घाटी में काम जारी रखे ताकि आने वाले चुनावों में वह अपनी स्थिति मजबूत कर सके।