Jammu & Kashmir: उधमपुर में बड़ी चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने ऐलान किया कि बहुत ही ज़ल्द जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा मिलेगा।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जम्मू कश्मीर के उधमपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए ऐलान किया कि जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा मिलेगा। उन्होंने यह भी कहा कि जल्द ही यहां विधानसभा चुनाव भी कराए जाएंगे।
लोकसभा चुनाव से ठीक पहले पीएम मोदी के इस बयान को काफी मायने हैं। विपक्ष पिछले काफी समय से राज्य में विधानसभा चुनाव कराने की मांग कर रहा है। पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए यह भी कहा कि वह बहुत आगे की सोचते हैं। इसलिए अब तक जो हुआ है वह सिर्फ ट्रेलर है। जल्द ही आप अपनी बात अपने विधायकों और मंत्रियों के साथ शेयर कर सकेंगे।
पीएम मोदी ने कहा कि दशकों के बाद आगामी लोकसभा चुनाव आतंकवाद, अलगाववाद, पथराव, हड़ताल और सीमा पार आतंकवाद के डर के बिना हो रहा है। यह अब कोई चुनावी मुद्दे नहीं बचे हैं।
उन्होंने आगे कहा कि वैष्णो देवी और अमरनाथ तीर्थयात्रा की सुरक्षा को लेकर चिंता रहती थी, लेकिन अब सुरक्षा की स्थिति पूरी तरह से बदल गई है। जम्मू-कश्मीर में विकास हो रहा है और सरकार में लोगों का विश्वास मज़बूत हो रहा है।
पीएम मोदी ने कहा कि आप लोगों के आशीर्वाद की वज़ह से मोदी ने 370 की दीवार को गिरा दिया है। उस दीवार के मलबे को भी ज़मीन में गाड़ दिया है। उन्होंने कहा कि मैं भारत की किसी भी राजनीतिक पार्टी, खासतौर पर कांग्रेस को चुनौती देता हूं कि वह अनुच्छेद 370 को वापस लाकर दिखाए। यह देश उनकी तरफ देखेगा भी नहीं। पीएम ने कहा कि 370 को लेकर लोगों को भ्रमित किया गया था। अब यह भ्रम टूट गया है।
पीएम मोदी ने कहा कि अब देखिए यहां उनकी नहीं चली, Jammu & Kashmir के लोग उनको पहचान गए। ये कहते हैं 370 से हटने का कोई लाभ नहीं हुआ। 370 हटने से क्या लाभ हुआ है, ये यहां की बहन-बेटियों से पूछें। अब यहां हर किसी को संविधान में मिले अधिकार मिलने लगे हैं। अब हमारे सेना के जवानों के परिवारों को भी चिंता नहीं होती कि घाटी में पत्थरबाजी हो रही है। अब घाटी के लोग भी चैन से सोते हैं।
पीएम मोदी ने कहा कि पहले कश्मीर में स्कूल जलाए जाते थे, लेकिन अब स्कूल सजाए जाते हैं। मोदी ने कहा कि आज पांच लाख तक के मुफ्त इलाज की गारंटी है।
जम्मू कश्मीर ( Jammu & Kashmir ) के गांवों में बिजली-पानी और सड़क नहीं तक नहीं थे। आज गांव- गांव तक बिजली पहुंच चुकी है। जम्मू कश्मीर के 75 फीसदी से ज्यादा घरों को पाइप लाइन से पानी की सुविधा मिल रही है। इतना ही नहीं यह डिजिटल का जमाना है। डिजिटल कनेक्टिविटी के लिए मोबाइल टावर दूरदराज के पहाड़ों में भी लगाने का तेज अभियान चल रहा है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उधमपुर में कहा कि चुनाव सिर्फ सांसद चुनने भर का नहीं है बल्कि ये देश में एक मजबूत सरकार बनाने का चुनाव है और सरकार जब मजबूत होती है तो जमीन पर चुनौतियों के बीच भी, चुनौतियों को चुनौती देते हुए काम करके दिखाती है। यहां जो पुराने लोग हैं उनको 10 साल पहले का मेरा भाषण याद होगा। यहीं मैंने आपसे कहा था कि आप मुझ पर भरोसा कीजिए, मैं 60 सालों की समस्या का समाधान करके दिखाऊंगा। आज जम्मू-कश्मीर के लाखों परिवारों के पास अगले पांच साल तक मुफ्त राशन की गारंटी है।