- Advertisement -spot_img
Homeग्लोबल न्यूजIsrael Hamas War: युद्ध का 81वां दिन, इजरायली सेना ने टॉप ईरानी...

Israel Hamas War: युद्ध का 81वां दिन, इजरायली सेना ने टॉप ईरानी कमांडर को मार गिराया

- Advertisement -spot_img

Israel Hamas War: मध्य-पूर्व में इजरायल-हमास जंग का आज 81 वां दिन है. अब तक दोनों पक्षों की ओर से 21 हजार से ज्यादा लोग मारे गए हैं.

Israel Hamas War: अमेरिका रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने बताया कि अमेरिका ने ईराक में तीन ठिकानों पर हमले किए. इन ठिकानों में ईरान समर्थित लड़ाकों का बसेरा था.

गाजा में दिसंबर में खाने की किल्लत अभूतपूर्व स्तर पर पहुंच गई हैं. लोग खाने के लिए घंटों लाइन में लगे रहते हैं. कई बार खाना खत्म होने पर भूखे सोना पड़ता है. यूएन के मुताबिक, गाजा में 3 लाख 78 हजार लोगों को खाद्य संकट से गुजरना पड़ा है.

Israel Hamas War: जंग के बाद पहली बार सामने आया याह्या सिनवार, बोला- हार नहीं मानेंगे। हमास के नेता याह्या सिनवार ने 7 अक्टूबर के बाद पहली सार्वजनिक बयान दिया है. इस बयान में उसने कहा कि हमास हार नहीं मानेगा और इजरायल के सामने घुटने नहीं टेकेगा.

ईसा मसीह के जन्मस्थान बेथलहम में हर साल 25 दिसंबर को भीड़भाड़ का माहौल होता है, लेकिन इस साल इजरायल-हमास जंग की वजह से वहां जश्न का कोई माहौल नहीं है. इसकी वजह इजरायल-हमास जंग है. जंग के डर से कोई भी वहां नहीं जा रहा है. होटल, रेस्तरां सब के सब सूने पड़े हैं.

अरबी मीडिया के मुताबिक इजरायल-हमास जंग के बीच मिस्र ने सीजफायर को लेकर एक नया प्रस्ताव रखा है. इससे पहले कतर की मध्यथता में सीजफायर कराया गया था. ये एक सप्ताह तक चला था, जिसके बाद समझौते को लेकर हुए मतभेदों की वजह से सीजफायर टूट गया.

Israel Hamas War: नेतन्याहू की पत्नी ने पोप फ्रांसिस को लिखी चिट्ठी, हमास की लगाई शिकायत। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की पत्नी सारा नेतन्याहू ने कैथलिक चर्च के प्रमुख पोप फ्रांसिस को चिट्ठी लिखा है और उनसे जंग में हस्तक्षेप करने की गुजारिश की है. उन्होंने लिखा है कि जल्द से बंधकों की रिहाई कराई जाएं. सारा नेतन्याहू ने लिखा कि होलोकास्ट के बाद हमास का हमला यहूदियों पर सबसे बर्बर हमला था.

Israel-Hamas War: गाजा के अल-मगाजी शरणार्थी शिविर पर हवाई हमले में कम से कम 70 फिलिस्तीनी मारे गए हैं. इस हमले को फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता ने “नरसंहार” बताया है.

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -spot_img
Related News
- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here