- Advertisement -spot_img
Homeग्लोबल न्यूजIsrael Hamas War में इस्राइल कर रहा सफेद फॉस्फोरस का इस्तेमाल, हड्डियां...

Israel Hamas War में इस्राइल कर रहा सफेद फॉस्फोरस का इस्तेमाल, हड्डियां तक गला सकता है

- Advertisement -spot_img

अमेरिका सहित पूरी दुनिया हो रही परेशान

Israel Hamas War में इस्राइल के सफेद फॉस्फोरस के इस्तेमाल से अमेरिका सहित दुनिया भर के देश हैरत में हैं। ये सफेद फॉस्फोरस हड्डियां तक गला सकता है।

Israel Hamas War: मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सफेद फॉस्फोरस के हमले में 9 आम नागरिक घायल हुए थे और मानवाधिकार संगठनों की मांग है कि इस मामले की युद्ध अपराध के तौर पर जांच की जानी चाहिए। 

अमेरिका ने उन रिपोर्ट्स को लेकर चिंता जाहिर की है, जिनमें दावा किया गया है कि इस्राइल द्वारा लेबनान पर किए गए हमले में सफेद फॉस्फोरस का इस्तेमाल किया गया है।

अमेरिका के नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल के स्ट्रैटेजिक कम्युनिकेशन के समन्वयक जॉन किर्बी ने सोमवार को कहा कि अमेरिका इस बारे में और ज्यादा जानकारी जुटा रहा है। 

उन्होंने कहा कि अमेरिका दूसरे देशों की सेनाओं के सफेद फास्फोरस इस उम्मीद से ही मुहैया करता है कि वह इसका सही तरीके से इस्तेमाल करेंगे और युद्ध के नियमों का पालन करेंगे।

बता दें कि मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि इस्राइल ने अक्तूबर में लेबनान में किए गए हमले में सफेद फास्फोरस का इस्तेमाल किया था। जॉन किर्बी ने कहा कि हम इन खबरों को लेकर चिंतित हैं और इस मामले में ज्यादा जानकारी जुटा रहे हैं। 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सफेद फास्फोरस के हमले में 9 आम नागरिक घायल हुए थे और मानवाधिकार संगठनों की मांग है कि इस मामले की युद्ध अपराध के तौर पर जांच की जानी चाहिए। 

इस्राइली सीमा के नजदीक लेबनान में देहरा इलाके में ऐसे सबूत मिले हैं, जिनसे पता चलता है कि यहां हमले में सफेद फास्फोरस का इस्तेमाल किया गया था। 

Israel Hamas War: हमास के लड़ाकों ने बीते 7 अक्टूबर को इजरायल पर हमला कर दिया था. इसके बाद इजरायल ने युद्ध का ऐलान कर दिया और ताबड़तोड़ हवाई हमले शुरू कर दिए.

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -spot_img
Related News
- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here