- Advertisement -spot_img
Homeग्लोबल न्यूजIsrael-Hamas War: इजरायल ने फलस्तीनी नागरिकों को दी कड़ी चेतावनी

Israel-Hamas War: इजरायल ने फलस्तीनी नागरिकों को दी कड़ी चेतावनी

- Advertisement -spot_img

Israel-Hamas War: इजरायल-हमास वॉर के बीच इजरायली सेना ने नॉर्थ गाजा में रहने वाले लोगों को वहां से हटने का आदेश द‍िया। साथ ही कड़ी चेतावनी दी है कि ऐसा नहीं करने वालों को आतंकवादी संगठन का समर्थक माना जाएगा।

Israel-Hamas Palestine Conflict: इजरायल-हमास के बीच 16वें दिन भी जंग जारी है। इज़रायल ने गाजा पट्टी पर हमले और तेज़ कर दिए हैं। हमास के ख‍़िलाफ़ हवाई हमले हो रहे हैं। इस हालात में आम नागर‍िकों को ज्‍यादा नुकसान ना हो, इसको लेकर अब इज़रायल ने फलस्‍तीन‍ियों को नॉर्थ गाजा को छोड़कर दक्ष‍िण की ओर जाने के ल‍िए कहा है।

इजरायली सेना की ओर से जारी इस चेतावनी में साफ और स्‍पष्‍ट कर द‍िया गया है क‍ि अगर कोई ऐसा नहीं करता है तो उसको आतंकवादी संगठन का मददगार समझा जाएगा।

समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक इजरायली सेना की ओर से जारी कार्ड मैसेज को इजरायली रक्षा बलों और लोगो के साथ चिह्नित किया गया है। इतना ही नहीं, इस तरह का संदेश गाजा पट्टी में मोबाइल फोन में ऑडियो मैसेजों के ज़र‍िए भी लोगों को सर्कुलेट क‍िया गया है। 

इन संदेशों में कहा गया है, ‘वादी गाजा के नॉर्थ में आपकी मौजूदगी जीवन को ख़तरे में डाल सकती है। सेना ने साफ किया है क‍ि अगर कोई भी उत्तरी गाजा को छोड़कर दक्षिण की तरफ मूव नहीं करता है तो उसको आतंकवादी संगठन के एक सहयोगी के रूप में देखा जा सकता है।’

गाजा का एक हिस्सा दक्षिणी गाजा और दूसरा हिस्सा नॉर्थ गाजा कहलाता है। वादी गाजा इसल‍िए जाना जाता है, क्‍यूंक‍ि वो वादी नदी के आसपास है। ये संदेश ऐसे समय में जारी क‍िया गया है कि जब इजरायल ने गाजा पर हवाई हमले करने शुरू कर द‍िए हैं।

इजरायली सेना का कहना है क‍ि उसका उन लोगों पर किसी तरह को कोई अटैक करने या न‍िशाना बनाने का इरादा नहीं है जिनको आतंकवादी समूह का सदस्य नहीं माना है।

इजरायल ने पहले फलस्तीनियों से दक्षिण की ओर बढ़ने का आग्रह किया था, हालांकि फलस्तीनियों ने कहा था कि उनको पहले नहीं बताया गया था कि यदि वे ऐसा नहीं करते हैं तो उनको ‘आतंकवादी’ समर्थक माना जा सकता है। एयर स्‍ट्राइक के बीच अब दक्ष‍िण की तरफ जाना ज्‍यादा खतरनाक हो गया है।

उधर, रॉयटर्स की रिपोर्ट की माने तो गाजा छोड़कर दक्षिण की ओर जाने वाले कई परिवारों का कहना है क‍ि सदर्न गाजा में इजरायली हवाई हमलों के दौरान उन्होंने अपने कई रिश्तेदारों को खो दिया है। आंतर‍िक क्षेत्र पर रात भर हुए इजरायली हवाई हमलों में 50 से अधिक फलस्तीनियों की मौत भी हो गई है।

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -spot_img
Related News
- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here