India vs Netherlands: इस वर्ल्ड कप के लीग चरण के 45वें और आखिरी मैच में भारत ने नीदरलैंड को 160 रन से हरा दिया। भारतीय टीम ने लगातार नवाँ मैच जीतकर वर्ल्ड कप मैच जीतने का कीर्तिमान बना दिया। नीदरलैंड का आखिरी विकेट कप्तान रोहित शर्मा की झोली में गया।
India vs Netherlands: ग्रुप लीग के अपने आखिरी मुकाबले में भारत ने नीदरलैंड के खिलाफ 410 रन बनाकर 411 रनों का लक्ष्य रखा।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी नीदरलैंड की टीम 47.5 ओवर में 250 रन ही बना सकी। भारतीय टीम की ओर से 9 गेंदबाज़ों ने हाथ आजमाए। विराट कोहली और रोहित शर्मा को 1-1 विकेट हासिल हुआ।
जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा को 2-2 विकेट मिले। सूर्यकुमार यादव, शुभमन गिल और मोहम्मद शमी के हाथ कोई विकेट नहीं लगा।
भारत की ओर से सलामी जोड़ी रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने क्रमश: 61 और 51 रन बनाए। विरोट कोहली ने 51 रन की पारी खेली। के एल राहुल ने 102 बनाकर शानदार सेंचुरी लगाई। श्रेयस अय्यर ने नाबाद 128 रन का स्कोर खड़ा किया। इस तरह से भारत ने 4 विकेट पर 410 रन का शानदार स्कोर खड़ा किया।
वनडे वर्ल्ड कप में यह भारत का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले साल 2007 में बरमूडा के खिलाफ भारत ने 413 रन बनाए थे। लेकिन नीदरलैंड के खिलाफ बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारत ने 410 रन बनाकर वर्ल्ड कप का अपना दूसरा सर्वश्रेष्ठ स्कोर बनाने का काम किया।
इस मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। रोहित और शुभमन गिल की जोड़ी ने भारत को एक बार फिर से ताबड़तोड़ शुरुआत दिलाई। पहले 10 ओवर में ही इन दोनों बल्लेबाजों ने टीम के लिए 91 रन जोड़ दिए।
रोहित का बल्ला इस पूरे वर्ल्ड कप में शानदार तरीके से हल्ला बोल रहा है। बतौर ओपनर रोहित ने अपना 14000 रन पूरा किया। अपने इंटरनेशनल क्रिकेट में ओपनिंग करते हुए टेस्ट वनडे और T20 में रोहित शर्मा ने 14000 रन पूरा कर लिया। ऐसा करने वाले सिर्फ तीसरे भारतीय बल्लेबाज हैं। इससे पहले वीरेंद्र सहवाग और सचिन तेंदुलकर भी ऐसा कर चुके हैं।
रोहित ने नीदरलैंड के खिलाफ अपनी ताबड़तोड़ पारी के दौरान दो छक्के लगाया। इसके साथ वह 1 साल में वनडे में सबसे अधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज हो गए हैं। उन्होंने इस मामले में साउथ अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाजी एबी डी विलियर्स को पीछे छोड़ दिया। साल 2023 में रोहित शर्मा अब तक कुल 60 छक्के लगा चुके हैं। जबकि इससे पहले यह रिकॉर्ड एबी डी विलियर्स के नाम था। डी विलियर्स ने साल 2015 में 58 छक्के लगाए थे। पहली बार वनडे क्रिकेट के 1 साल में किसी भारतीय खिलाड़ी ने 50 से अधिक लगाया है। इससे पहले रोहित शर्मा ने साल 2017 में 47 छक्के लगाए थे।
World Cup 2023: वर्ल्ड कप के इतिहास में लगातार दो बार 500 से अधिक रन बनाने वाले रोहित शर्मा दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए। साल 2019 के बाद साल 2023 में भी रोहित शर्मा ने 500 से अधिक रन बना लिए हैं। इससे पहले साल 1996 और 2003 में लगातार दो बार सचिन तेंदुलकर ने यह कारनामा किया था। रोहित बतौर कप्तान वर्ल्ड कप में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए।