INDIA BLOC Meeting: INDIA गठबंधन की अगली बैठक 19 दिसंबर को नई दिल्ली में आयोजित की जाएगी। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी। जयराम ने एक्स पर लिखा, “INDIA की पार्टियों के नेताओं की चौथी बैठक मंगलवार 19 दिसंबर 2023 को नई दिल्ली में होगी।
INDIA गठबंधन की अगली बैठक 19 दिसंबर को नई दिल्ली में आयोजित की जाएगी। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी। जयराम ने एक्स पर लिखा, “INDIA की पार्टियों के नेताओं की चौथी बैठक मंगलवार 19 दिसंबर 2023 को नई दिल्ली में दोपहर 3 बजे से होगी।
जुड़ेगा भारत जीतेगा INDIA! दरअसल, कांग्रेस ने पांच राज्यों के चुनाव नतीजे आने के बाद 6 दिसंबर को INDIA गठबंधन की बैठक बुलाई थी। इस बैठक में कई नेताओं ने आने से इनकार कर दिया। आनन-फानन में बैठक को अगली तारीख तक के लिए टाल दिया गया था।
विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) की अगली बैठक के एजंडे में अगले लोकसभा चुनाव के लिए घटक दलों के बीच सीटों के तालमेल का मुद्दा शीर्ष पर होगा।
सूत्रों के मुताबिक, बैठक की तारीख अभी तय नहीं हुई है, लेकिन बैठक दिसंबर के तीसरे हफ्ते में होगी। ‘इंडिया’ गठबंधन के कई घटक विभिन्न राज्यों में सीट बंटवारे पर तेजी से निर्णय लेने के लिए दबाव डाल रहे हैं ताकि उम्मीदवारों को प्रचार के लिए पर्याप्त समय मिल सके और जमीनी स्तर पर स्थिति का आकलन किया जा सके।
इंडिया के 17 घटक दलों के संसदीय दल के नेताओं ने बैठक की थी जिसमें संसद के वर्तमान शीतकालीन सत्र से जुड़े मुद्दों और 2024 के लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आगे की रणनीति पर चर्चा की गई।
कांग्रेस का कहना है कि गठबंधन के घटक दलों के प्रमुख नेताओं की बैठक की तारीख के बारे में एक-दो दिन में घोषणा की जाएगी। अगले लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) का मुकाबला करने के लिए 26 विपक्षी दलों ने ‘इंडिया’ गठबंधन बनाया है।