INDIA Alliance: ममता बनर्जी और नीतीश कुमार के सधे तेवर के बाद इंडिया गठबंधन की छह दिसंबर को होने वाली मीटिंग टल गई है। अब महागठबंधन के नेता 17 दिसंबर को साथ दिखेंगे। इस मीटिंग में अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर मंथन होगा।
INDIA Alliance: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो लालू यादव ने कहा कि इंडिया अलांयस की बैठक 17 दिसंबर को होगी. पहले यह बैठक बुधवार (6 दिसंबर) को होनी थी.
I.N.D.I.A Alliance Meeting: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और नीतीश कुमार की नाराजगी के बीच राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो लालू यादव ने मंगलवार (5 दिसंबर) को कहा कि इंडिया अलांयस की बैठक 17 दिसंबर को होगी. पहले यह बैठक बुधवार (6 दिसंबर) को होनी थी.
इस बैठक में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव सहित कई नेताओं ने शामिल होने की सहमति नहीं दी थी, जिसके बाद इसे स्थगित कर दिया गया था.
गौर करें तो पांच राज्यों के चुनाव में बैकफुट पर कांग्रेस आ गई है। कांग्रेस को राजस्थान और छत्तीसगढ़ में सरकार गंवानी पड़ी है। वहीं तेलंगाना में कांग्रेस को सरकार बनाने का मौका मिला है। यहां 7 दिसंबर को रेवंथ रेड्डी कांग्रेसी सीएम बनेंगे।
वहीं बीजेपी ने देख का दिल कहे जाने वाले मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में सरकार बनाने जा रही है। इन तीनों राज्यों में भाजपा को अपार सफलता मिली है।
मिजोरम में जोराम पीपुल्स मूवमेंट सरकार बनाने जा रही है। ZPM ने 28 सीटों पर फतह हासिल की है। वहीं सत्ताधारी मिजो नेशनल फ्रंट को 10 सीटें मिली है। बीजेपी को 2 और कांग्रेस का एक विधायक चुनकर आया है।