-
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा का बयान
-
छत्तीसगढ़ में भाजपा प्रत्याशियों के लिए मांग रहे वोट
-
बेमेतरा और महासमुद पार्टी प्रत्याशियों के लिए मांगा वोट
Himanta Biswa: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने सनातन को लेकर कांग्रेस पर बड़ा हमला किया है. उन्होंने रायपुर में कहा कि कांग्रेस के नेता सनातन को नुकसान पहुंचा रहे हैं, ये बाबर के अनुयायी हैं.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर भी असम के मुख्यमंत्री ने निशाना साधा. महासमुद की सभा में हिमंत बिस्वा सरमा ने भाजपा प्रत्याशियों को जिताने की अपील की. उन्होंने नामांकन के बाद आयोजित रैली में भाग लिया.
रोड शो के जरिये लोगों से भाजपा के पक्ष में वोट देने की अपील की. सभा में उन्होंने कहा कि मेरे दिमाग में एक सवाल बार-बार आता है. पीएम मोदी ने बाबर की जगह राम का मंदिर बनाया, लेकिन कांग्रेस के पहले पीएम ने क्यों नहीं बनाया. नरेंद्र मोदी को इंतजार क्यों नहीं करना पड़ा. कांग्रेस के मन में राम को लेकर भक्ति नहीं थी. बाबर को लेकर ही भक्ति थी.
असम के मुख्यमंत्री ने कहा कि ये बात मैं छत्तीसगढ़ में इसलिए कह रहा हूं, क्योंकि छत्तीसगढ़ में राम का सम्मान सबसे नजदीक का है. उनकी माता कौशल्या का जन्म यहीं हुआ था, लेकिन कांग्रेस ने राम के लिए कुछ नहीं किया.
इससे पहले बेमेतरा में असम के मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल पर जमकर हमला बोला. कहा कि अगर खुद को हिंदू कहते हो और समझते हो, तो एक बार सोनिया और राहुल गांधी को अयोध्या के राम मंदिर में ले जाकर दिखाओ. उन्होंने कहा कि अगर कोई हिंदुत्व के बारे में बोलता है, तो कांग्रेस उसे फ्रीडम ऑफ स्पीच कहती है. हम सभी धर्म का सम्मान करते हैं.
हमारा मानना है कि किसी धर्म के बारे में टिप्पणी करना गलत है. कांग्रेस को अपने नेताओं को कहना चाहिये, ये जो बयानबाजी हो रही है, वो बंद करें. अगर ऐसा नहीं होता है, तो हम ये मानेंगे, ये सब इशारों पर किया जा रहा है. हिमंत बिस्वा सरमा ने छत्तीसगढ़ की धान खरीदी का मुद्दा उठाया और कहा कि यहां के किसानों को जो मूल्य मिल रहा है. उसका 21 सौ रुपये केंद्र सरकार की ओर से दिया जाता है, लेकिन कांग्रेस लोगों को गुमराह करके छह सौ रुपये देकर वाहवाही बटोर रही है.
इससे पहले रायपुर में असम के मुख्यमंत्री ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों को कृषक सम्मान देते हैं. ये प्रधानमंत्री पद के नाम पर है. इसमें प्रदेश सरकारें अपनी ओर से टॉपअप जोड़ती हैं. छत्तीसगढ़ के किसानों से प्रधानमंत्री धान खरीदते हैं, लेकिन टॉप अप के नाम पर इसे राजीव गांधी न्याय योजना बना दिया गया है.
असम के मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार नरेंद्र मोदी के नाम पर स्कीम नहीं निकाल रही, लेकिन छत्तीसगढ़ की जानता के मेहनत के पैसे में राजीव गांधी कहां से आ गये, क्या उनकी ओर से कुछ दान दिया जाता है. क्या राजीव गांधी फाउंडेशन से पैसे आते हैं या सोनिया गांधी फाउंडेशन से मदद मिलती है. इसका नाम छत्तीसगढ़ न्याय योजना रखना चाहिये.