Hemant Soren: ईडी की पूछताछ के बाद झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गिरफ्तार हो गए हैं। वहीं उन्होंने राज्यपाल को इस्तीफा सौंप दिया है। उधर विधायक दल की बैठक के बाद चंपई सोरेन को विधायक दल का नेता चुन लिया गया है। चंपई झारखंड के नए मुख्यमंत्री होंगे।
ईडी ने लंबी पूछताछ के बाद झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन को अपनी कस्टडी में ले लिया है। हेमंत सोरेन ईडी की टीम के साथ बुधवार को देर शाम राजभवन पहुंचे और अपना इस्तीफा सौंपा। इस बीच सत्तापक्ष के विधायकों ने चंपई सोरेन को विधायक दल का नेता चुन लिया है। अब चंपई सोरेन झारखंड के नए सीएम होंगे। चंपई सोरेन झामुमो की अगुवाई वाली सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं।
सूत्रों की मानें तो राज्यपाल ने हेमंत सोरेन का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। JMM सांसद महुआ माजी ने ताजा घटनाक्रम की जानकारी देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ईडी की हिरासत में है। चंपई सोरेन नए मुख्यमंत्री होंगे। उन्हें विधायक दल का नेता चुना गया है। हमारे पास पर्याप्त संख्या है…मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंगलवार दोपहर और फिर देर शाम गठबंधन दलों के विधायकों के साथ बैठक की।
सीएम हेमंत सोरेन पर धनशोधन मामले में गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है। मंगलवार को उन्होंने झामुमो और सत्तारूढ़ गठबंधन के दलों के विधायकों की बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में उनकी पत्नी कल्पना सोरेन भी शामिल हुईं।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन राजभवन पहुंच गए हैं। बताया जा रहा है कि हेमंत राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप सकते हैं।
भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने दावा किया कि चम्पई सोरेन को विधायक दल ने अगले मुख्यमंत्री के लिए प्रस्तावित किया है। हेमंत सोरेन जी कल्पना सोरेन को मुख्यमंत्री परिवार के विरोध के कारण नहीं बना पाए।
जेएमएम विधायक राज्यपाल से मुलाकात करने के लिए राजभवन पहुंच गए हैं। जेएमएम के अलावा कांग्रेस विधायक भी राजभवन पहुंचे हैं।
रांची में राजभवन, सीएम आवास और प्रवर्तन निदेशालय कार्यालय के 100 मीटर के दायरे में सीआरपीसी की धारा 144 लागू की गई।
रांची में झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के आवास के परिसर में दो मिनी बसें प्रवेश करती देखी गईं। कथित भूमि घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए ईडी अधिकारियों की एक टीम सीएम सोरेन के आवास पर है।
सत्तारूढ़ सोरेन परिवार में झामुमो विधायक सीता सोरेन के तेवर सख्त हो गए हैं। सुप्रीमो शिबू सोरेन की बड़ी बहू ने खुले तौर पर कहा कि वह कल्पना सोरेन को मुख्यमंत्री बनाने के किसी भी कदम का विरोध करेंगी।
सीता सोरेन ने कल्पना सोरेन को झामुमो विधायक दल का नेता बनाने के किसी भी कदम पर कड़ी आपत्ति जताई। जामा विधायक ने कहा कि मैं पूछना चाहती हूं कि केवल कल्पना सोरेन ही क्यों, जो विधायक भी नहीं हैं और उनके पास कोई राजनीतिक अनुभव भी नहीं है।’
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। सूत्रों के मुताबिक, शिकायत एससी-एसटी एक्ट के तहत दर्ज करवाई गई है।
झारखंड सरकार में मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा, “संवैधानिक शक्तियों का सदुपयोग करेंगे। हम इन सारी परिस्थितियों के विरुद्ध पूरी ताकत के साथ खड़े हैं। लोकतांत्रिक मूल्यों को हर कीमत पर बचाएंगे। लोगों ने बहुमत दिया है, लोगों के उत्थान के लिए सरकार अपने दायित्व का निर्वहन करेगी।”
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन को मुख्यमंत्री बनाए जाने की अटकलों के बीच झामुमो सांसद महुआ माझी ने कहा है कि पार्टी ने हर स्थिति से निपटने की योजना तैयार रखी है। पूरे गठबंधन के सभी नेता साथ हैं। उन्होंने कहा है कि हेमंत सोरेन ही मुख्यमंत्री रहेंगे। हमें कल्पना सोरेन के सीएम बनाए जाने के अनुमानों का पता मीडिया से ही लगा है।
कथित भूमि घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए ED अधिकारियों की एक टीम मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आवास पर पहुंची।
प्रवर्तन निदेशालय के अफसर हेमंत सोरेन से पूछताछ के लिए उनके रांची स्थित आवास पहुंच चुके हैं। ईडी की एक टीम उनसे जमीन घोटाला मामले में पूछताछ करेगी।
झारखंड सीएम हेमंत सोरेन से प्रवर्तन निदेशालय की पूछताछ को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया है। पार्टी के कई कार्यकर्ता यहां मोराबादी ग्राउंड में जुटे हैं। समर्थकों की यह भीड़ राजभवन तक मार्च निकालने की तैयारी कर रही है।
हेमंत सोरेन से ईडी की पूछताछ से पहले पूरे रांची में जबरदस्त सुरक्षा व्यवस्था तैनात की गई है। रांची सिटी के एसपी राजकुमार मेहता ने बताया कि सुरक्षा के सभी बिंदुओं पर नजर रखते हुए हमने पर्याप्त बलों की तैनाती की है… मुख्यमंत्री आवास, राजभवन, ED कार्यालय सभी जगहों पर धारा 144 लगाई गई है।