Haryana Jammu Kashmir Result: हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के नतीजे आज घोषित होंगे। दोनों ही राज्यों में कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है।
हरियाणा में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को उम्मीद है कि वह लगातार तीसरी बार सरकार बना पाएगी, जबकि कांग्रेस 10 साल बाद सत्ता में वापसी की आस लगाए बैठी है। मतगणना आज सुबह आठ बजे से शुरू होगी, और शुरुआती रुझान भी तभी से आने लगेंगे।
हरियाणा में भाजपा और कांग्रेस के बीच मुख्य मुकाबला है। राज्य में 93 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं और सुरक्षा के लिए तीन स्तरीय व्यवस्था की गई है।
राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पंकज अग्रवाल के अनुसार, मतगणना की हर जानकारी समय पर अपलोड की जाएगी, और सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती होगी, उसके बाद ईवीएम के वोटों की गिनती की जाएगी।
जम्मू-कश्मीर में चुनावी लड़ाई बहुकोणीय है, जहां कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस गठबंधन, भाजपा, और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के बीच मुकाबला देखने को मिल रहा है।
कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस ने मिलकर 46 सीटों का जादुई आंकड़ा पार करने का दावा किया है, जबकि भाजपा निर्दलीय उम्मीदवारों पर निर्भर दिख रही है।
नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि नई सरकार के सामने चुनौतियों का पहाड़ खड़ा होगा। जम्मू-कश्मीर को बीते वर्षों में कई समस्याओं का सामना करना पड़ा है, और अब नई सरकार को राज्य को पुनः बेहतर स्थिति में लाने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी।