- Advertisement -spot_img
Homeमध्य प्रदेशGuna Bus Accident: गुना बस हादसे में 12 ने तोड़ा दम

Guna Bus Accident: गुना बस हादसे में 12 ने तोड़ा दम

- Advertisement -spot_img

Guna Bus Accident: मध्य प्रदेश के गुना जिले में हुए दिल दहलाने वाले हादसे में 12 लोगों की मौत हो चुकी है। जो लोग मौत के मुंह में समाए हैं, वे सब बुरी तरह झुलस गए थे। हादसे में बचे युवक ने घटना का आंखों देखा हाल बयां किया है। गुना में डंपर से टकराकर बस पलट गई और आग लग गई।

अंकित कुशवाह नामक युवक भी हादसे का शिकार हुई बस में सवार था। उसने बताया कि वह आगे वाली सीट पर बैठा था। वह गुना से आरोन जा रहा था। अंकित के अनुसार करीब आठ बजे होंगे, बस तेज रफ्तार में चल रही थी। अचानक बस किसी चीज से टकरा गई और देखते ही देखते पलटकर घिसटने लगी। मैं फिर बेहोश हो गया था।

Guna Bus Accident: अंकित ने बताया कि जब आंख खुली तो मैं बाहर आया। लोग अंदर से बाहर निकलने की कोशिश में जुटे थे। लोग तड़प रहे थे, चीख रहे थे। तीन से चार लोगों को मैंने और मेरे दोस्त ने निकाला। उसके बाद बस में आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि कोई भी बस से बाहर नहीं निकल पाया। मेरे अनुसार लगभग 8-10 लोग बस में जिंदा जल गए।

Guna Bus Accident: अंकित ने बताया कि सिकरवार बस थी, जो कि ट्रक में भिड़ी है। सेमरी के पास यह घटना घटित हुई और बस में 30 के बस में आग लगने की घटना के बाद मौके पर आसपास के लोग जमा हो गए। सड़क पर जाम की स्थिति बन गई। लोग जल रही बस और हादसे की जानकारी लेने रुकते रहे। पुलिसकर्मी भीड़ हटाते रहे।

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -spot_img
Related News
- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here