- Advertisement -spot_img
HomeबिहारGNS UNIVERSITY: गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय के अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में पधारे कई...

GNS UNIVERSITY: गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय के अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में पधारे कई देशों के प्रतिनिधि

- Advertisement -spot_img

GNS UNIVERSITY: बिहार के सासाराम में स्थित गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय में हुए अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में कई देशों के प्रतिनिधि पहुँचे। तीन दिन तक चले इस समारोह में महिला शक्ति के कार्यों पर प्रकाश डाला गया है।

द्वितीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में देश-विदेश से पधारे सभी अतिथियों को विदाई स्वागत करने के साथ ही विगत 10 मार्च से आरंभ कार्यक्रम का आज दोपहर बाद समापन हो गया।

समापन समारोह में मुख्य वक्ता के रूप में संबोधित करते हुए अखिल भारतीय इतिहास संकलन योजना के संगठन सचिव बालमुकुंद पांडे ने कहा कि आदिकाल से ही देश नारी शक्ति के महत्व को पहचानता रहा है तथा उनका वंदन करता रहा है। भारत के वेदों ने नारी की पूजा होने के स्थान पर देवता के निवास होने की पुष्टि की है। साथ ही माता का स्थान समाज में सर्वोपरि बताया है । इसे भारत ने ही सिद्ध किया है।

उन्होंने कहा कि आज महिलाएं प्रत्येक क्षेत्र में प्रगति कर रही हैं और उन्हें सही दिशा और मार्गदर्शन की जरूरत है।गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय के द्वारा इस प्रकार का आयोजन करना एक बहुत ही सराहनीय कार्य है तथा समाज और राष्ट्र के विकास में अग्रणी भूमिका निभाने की ओर लक्ष्य करके यह कार्यक्रम आयोजन किया गया है ।

उन्होंने संस्थान द्वारा इस भव्य आयोजन को सफलतापूर्वक संपन्न करने के लिए साधुवाद दिया एवं देश-विदेश से आए प्रतिभागियों को अपना समय निकालने और इस आयोजन में शामिल होने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद दिया। इस अवसर पर संस्थान के कुलाधिपति गोपाल नारायण सिंह ने विभिन्न देशों से आए प्रतिभागियों को सम्मानित किया तथा उन्हें संस्थान के प्रति सहृदयता दिखाने के लिए धन्यवाद दिया ।

इस अवसर पर कुलपति प्रोफेसर महेंद्र कुमार सिंह, प्रतिकूलपति प्रोफेसर जगदीश सिंह ,सचिव गोविंद नारायण सिंह ,प्रबंध निदेशक त्रिविक्रम नारायण सिंह ,कार्यक्रम की अध्यक्ष मोनिका सिंह आदि भी उपस्थित रहे ।कार्यक्रम के तीन दिनों के संचालन की समग्र रूपरेखा डॉ धर्मेंद्र कुमार एवं डॉ राजेश डे ने प्रस्तुत किया। जबकि कार्यक्रम का संचालन नारायण नर्सिंग कॉलेज की अध्यक्ष सह प्राचार्या डॉक्टर के लता एवं नारायण कृषि विज्ञान संस्थान की सहायक प्राध्यापक कुमारी ज्योति ने किया ।

इस अवसर पर पोस्टर प्रस्तुतीकरण एवं विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेने वाले छात्रो को पुरस्कृत भी किया गया। देश-विदेश से आए विभिन्न प्रतिभागियों ने मंच पर उपस्थित अतिथियों को प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत भी किया। इसके पूर्व कल रात में अन्य प्रदेशों से आए कलाकारों ने रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति भी दी।

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -spot_img
Related News
- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here