Ganesh Chaturthi 2024: आज विनायक यानी गणेश चतुर्थी है। इसके लिए पूजा में 5 चीजें ज़रूर शामिल करें। इससे बप्पा प्रसन्न होंगे।
Ganesh Chaturthi Puja Samagri 2024: भाद्रपद महीने की शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को गणेश उत्सव मनाया जाता है। इस वर्ष 7 सितंबर 2024 को गणेश चतुर्थी है। पंचांग के अनुसार गणेश चतुर्थी तिथि की शुरुआत 6 सितंबर को दोपहर में 3:01 से शुरू हो गई है।
इसका समापन 7 सितंबर को शाम 5:37 पर समाप्त होगा। भारत में हर साल गणेश चतुर्थी को एक उत्सव की तरह मनाया जाता है, जो लगभग 10 दिनों तक लगातार चलता है।
इस दौरान महाराष्ट्र व कर्नाटक में गणेश पूजन की अलग रौनक देखने को मिलती है। इस दिन सभी भक्तजन बप्पा को घर लाते हैं, और विधि विधान से उनकी पूजा अर्चना करते हैं। मान्यता है कि गणपति जी की आराधना करने से ज्ञान और बुद्धि की प्राप्ति होती हैं। साथ ही सफलता के योग बनते हैं।
वहीं इस दौरान विघ्नहर्ता को मोदक, फल, खीर और मिठाई अर्पित की जाती हैं, जिससे वह प्रसन्न होते हैं। कहते हैं कि गणेश चतुर्थी पर पूजा को हमेशा संपूर्ण सामग्रियों के साथ करना चाहिए। इससे बप्पा की कृपा बनी रहती है। ऐसे में आइए गणपति बप्पा के पूजन की संपूर्ण सामग्रियों के बारे में जानते हैं।
शुभ मुहूर्त
पंचांग के अनुसार 7 सितंबर 2024 को गणेश चतुर्थी की पूजा और मूर्ति स्थापना के लिए शुभ मुहूर्त सुबह 11 बजकर 2 मिनट से शुरू हो रहा है। इस मुहूर्त का समापन उसी दिन दोपहर के 1 बजकर 33 मिनट पर होगा।
गणेश चतुर्थी पर पूजा सामग्री
सिंदूर
गणेश मूर्ति
कलश
मोदक
केला
आरती की किताब
सुपारी
मौसमी फल
धूप
दीप
गंगाजल
कपूर
जनेऊ
चंदन
फूल
अक्षत्
पान का पत्ता
लकड़ी की चौकी
केले के पौधे
पीला और लाल रंग का कपड़ा
नए वस्त्र