Falgu River: बिहार के जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहाकि धार्मिक आस्था से जुड़ी फल्गू नदी प्रदूषण मुक्त होगी।
बिहार के जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी ने गया परिभ्रमण के दौरान जिला प्रशासन, स्थानीय नगर निकाय एवं जल संसाधन विभाग के अधिकारियों एवं अभियंताओं के साथ फल्गु नदी पर बने रबर डैम का निरीक्षण किया।
उन्होंने समीक्षा के बाद संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि फल्गु नदी को प्रदूषण मुक्त रखने के लिए समुचित कोशिश की जा रही है उन्होंने बताया कि फल्गु नदी धार्मिक आस्था की नदी है। देशभर के लोग पितरों के पिंडदान और तर्पण के लिए गया पधारते हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सोच के मुताबिक फल्गु नदी में सालों भर जल की उपलब्धता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से रबर डैम का निर्माण किया गया है। यह अनोखी योजना है।
उन्होंने कहा कि मान्यता के अनुसार श्रद्धालु पिंडदान और तर्पण के बाद पूजन सामग्रियों को फल्गु नदी में प्रवाहित करते हैं, जिससे नदी प्रदूषित होती है। इसके साथ-साथ शहरी क्षेत्र के सीवरेज नाला से शहर का गंदा पानी भी नदी में जाने से स्थिति बदतर होती है। इसके लिए शहरी क्षेत्र में नदी के दोनों किनारे से सीवर ड्रेन या मास्टर ड्रेन बनाकर रबर डैम के मुख्य क्षेत्र के बाहर से निकाले जाने की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं को पूजन सामग्री नदी में प्रवाहित नहीं करने के प्रति जागरूकता लाने की कोशिश भी की जा रही है। इसके लिए विभिन्न स्थानों पर बड़े-बड़े आकार के बर्तन रखे गए हैं ताकि पूजन सामग्रियों को श्रद्धालुगण नदी में प्रवाहित नहीं करें। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार की यह अनूठी योजना है।
धार्मिक आस्था से जुड़ी फल्गु नदी में सालों भर जल की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि फल्गु नदी को प्रदूषण मुक्त बनाकर इसकी निर्मलता बरकरार रखने के लिए व्यापक स्तर पर जागरूकता कार्यक्रमों के आयोजन किये जाएं। इस दौरान उन्होंने फल्गु नदी के पानी को स्वच्छ और पवित्र रखने के लिए गया नगर निगम तथा जल संसाधन विभाग के तत्वाधान में संयुक्त मेंटेनेंस कमेटी गठित करने के भी निर्देश दिए।
मौके पर गया के जिला पदाधिकारी श्री त्यागराजन एस एम, गया नगर निगम की नगर आयुक्त श्रीमती अभिलाषा शर्मा सहित जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता एवं अन्य वरीय पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।