Election 2024: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बीजेपी पर कड़ा प्रहार करते हुए कहाकि लोकसभा चुनाव में बेरोजगारी सबसे बड़ा मुद्दा है।
उन्होंने दावा किया कि युवा रोजगार पाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं और देश जनसांख्यिकीय दु:स्वप्न का सामना कर रहा है।
सोशल मीडिया मंच एक्स पर खड़गे ने पोस्ट कर कहा, युवा न्याय के तहत कांग्रेस की ‘पहली नौकरी पक्की’ गारंटी से करियर के विकास के नए रास्ते खुलेंगे।
उन्होंने दावा किया, भाजपा ने नौजवानों पर बेरोजगारी थोपी है। चुनाव में यह सबसे बड़ा मुद्दा है।
30 प्रतिशत छात्रों को नियमित प्लेसमेंट नहीं : भारत के प्रतिष्ठित संस्थानों, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) और भारतीय प्रबंध संस्थान (आईआईएम) का हवाला देते हुए खड़गे ने दावा किया कि 12 आईआईटी में लगभग 30 प्रतिशत छात्रों को नियमित प्लेसमेंट नहीं मिल रहा है।
21 आईआईएम में से सिर्फ 20 प्रतिशत ही ग्रीष्मकालीन प्लेसमेंट पूरा कर सका हैं। अगर आईआईटी और आईआईएम में यह हालात हैं, तो कल्पना कर सकते हैं कि भाजपा ने किस तरह से युवाओं का भविष्य बर्बाद किया है। मोदी सरकार में बेरोजगारी की दर 2014 के बाद से तीन गुना हो गई है।