ED Raid: पटना. लैंड फॉर जॉब मामले में लालू प्रसाद यादव के करीबी विधायक किरण देवी के आवास पर ईडी की रेड चल रही है. आरा के संदेश से विधायक किरण देवी के आवास पर ईडी की टीम जांच कर रही है. विधायक अपने आवास पर मौजूद नहीं हैं, लेकिन उनके बड़े बेटे से ईडी की टीम पूछताछ कर रही है. विधायक के आवास पर किसी के बाहर से आने और जाने पर रोक है. बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ ईडी की टीम पहुंची है.
किरण देवी के पति अरुण यादव भी विधायक रह चुके हैं. वो भी आवास पर मौजूद नहीं है. लैंड फॉर जॉब मामले में इससे पहले ईडी की टीम लालू प्रसाद यादव से पूछताछ कर चुकी है. लालू प्रसाद यादव से 29 जनवरी को 10 घंटे तक पूछताछ चली थी. इस दौरान तमाम तरह के आरोप राजद के नेताओं की ओर से ईडी पर लगाये गये हैं. इसके बाद 30 जनवरी को तेजस्वी यादव ईडी की टीम के सामने पेश हुए थे, जिनसे आठ घंटे तक ईडी के टीम ने सवाल जवाब किये थे. इससे पहले तेजस्वी यादव जब बिहार की सरकार में थे, तब ईडी की ओर से पूछताछ के लिए दो सम्मन दिये गये थे, लेकिन वो सम्मन पर हाजिर नहीं हुये थे. इससे पहले ईडी की ओर से तेजस्वी यादव के करीबी अमित कत्याल और लालू प्रसाद के ओएसडी रहे भोला यादव को ईडी गिरफ्तार कर चुकी है. भोला यादव फिलहाल जमानत पर हैं. लालू यादव समेत तेजस्वी यादव, मीसा भारती, राबड़ी देवी भी इस मामले में जमानत पर हैं.
जब लालू प्रसाद यादव 2004 से 2009 के बीच यूपीए-वन की सरकार में रेल मंत्री थे, उस दौरान नौकरी के बदले जमीन लेने का आरोप है. इसमें उनके परिवार के सदस्य भी शामिल हैं. ऐसा जांच एजेंसियों का आरोप है. इसी को लेकर लालू प्रसाद यादव के साथ उस समय नाबालिग रहे तेजस्वी यादव को आरोपी बनाया गया है. ये आरोप है कि जिन लोगों को नौकरी दी गयी, उनकी जमीन को राबड़ी देवी, मीसा भारती और हेमा के नाम ट्रांसफर किया गया. तेजस्वी के दिल्ली स्थित न्यू फ्रेंड कॉलोनी के बंगले को लेकर भी सवाल उठाये जाते हैं.