मुंबई. 21 सिंतबर को शेयर बाजार में लिस्ट हुई EMS LTD. ने निवेशकों के लिए डिविडेंट का ऐलान किया है. कंपनी की ओर से क्वार्टर टू के नतीजे जारी करने के साथ एक रुपये के अंतरिम डिविडेंट का ऐलान किया गया है. ईएमएस लिमिटेड पानी और सीवरेज इंफ्रा सॉल्यूशन से जुड़ी है. कंपनी का क्वार्टर टू में नेट प्रॉफिट 44.78 करोड़ रहा.
ईएमएस की ओर से एक्सचेंज को जो जानकारी दी गयी, उसमें मुताबिक कंपनी का नेट प्रॉफिट जुलाई से सितंबर तिमाही में बढ़ कर 44.78 करोड़ हो गया है, को क्वार्टर वन में 26.69 करोड़ था. जुलाई से सितंबर के बीच कंपनी की कमाई 126.38 करोड़ से बढ़ कर 195.74 करोड़ हो गयी. कंपनी की कुल स्टैंडअलोन आय 127.92 से बढ़ कर 203.34 करोड़ हो गयी.
निवेशकों के लिए कंपनी ने एक रुपये का अंतरिम डिविडेंट देने का ऐलान किया है. कंपनी के शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये है. डिविडेंट की रिकार्ड तारीख 24 नवंबर 2023 रखी गयी है. डिविडेंट का भुगतान शेयर होल्डरों को 4 दिसंबर 2023 से होना शुरू हो जाएगा.
ईएमएस कंपनी पानी और खराब पानी का कलेक्शन करती है और उसका ट्रीटमेंट करके डिस्पोजल करती है. साथ ही पॉवर ट्रांसमिशन और डिस्ट्रिब्यूशन इंफ्रा के इलेक्ट्रिक का काम करती है. इसके अलावा इंफ्रा प्रोजेक्ट्स की डिजाइनिंग और निर्माण से भी कंपनी जुड़ी हुई है. इसका कारोबार उत्तर प्रदेश, बिहार, उत्तराखंड और राजस्थान में है, जहां ये सीवरेज नेटवर्क बिछाने का काम कर रही है.