- Advertisement -spot_img
HomeबिहारDevesh Chandra Thakur: जेडीयू सांसद देवेश चंद्र ठाकुर की दो टूक- कहा,...

Devesh Chandra Thakur: जेडीयू सांसद देवेश चंद्र ठाकुर की दो टूक- कहा, नहीं करुंगा यादव और मुसलमान का काम

- Advertisement -spot_img

Devesh Chandra Thakur: जेडीयू नेता, नीतीश कुमार के करीबी सीतामढ़ी के सांसद देवेश चंद्र ठाकुर ने कहाकि यादव और मुसलमान का काम नहीं करुंगा। देवेश का यह बयान राजनैतिक घमासान पैदा करने वाला है।

उन्होंने कहा कि यादवों और मुसलमानों का काम अब नहीं करेंगे क्योंकि उन्होंने वोट नहीं दिया। अपने संसदीय क्षेत्र सीतामढ़ी में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि यादवों और मुसलमानों का चाय नाश्ता तक स्वागत है लेकिन उनका कोई काम नहीं करूंगा।

बिहार विधान परिषद के पूर्व सभापति देवेश चंद्र ठाकुर के बयान पर जेडीयू- बीजेपी ने बचाव किया है तो विपक्षी आरजेडी- कांग्रेस ने कड़ी आपत्ति जताते हुए पूछा है कि पीएम नरेंद्र मोदी क्या जात और धर्म देख कर काम करते हैं?

रविवार को देवेश चंद्र ठाकुर सीतामढ़ी में थे। इस दौरान अपने संबोधन में कहा कि व्यक्तिगत रूप से सबसे ज्यादा यादव और मुसलमान समाज का काम किया। लेकिन उन्होंने वोट नहीं दिया। अब उनसे चाय नाश्ते तक का सबंध रहेगा। उनका कोई काम नहीं करेंगे।

एक वाकया की चर्चा करते हुए देवेश चंद्र ठाकुर ने कहा, एक मुस्लिम समाज के व्यक्ति कल सुबह में मिलने आए थे। बेचारा का दुर्भाग्य था कि पहली बार मेरे पास आया। कुछ काम कराने आया था। आदमी शरीफ था। मैंने कहा कि आप शायद पहली बार आए हैं तो बोला हां पहली बार ही आए हैं। हमने कहा अभी-अभी जो वोट हुआ है उसमें लालटेन को ही वोट दिया होगा। तो कहा कि जी सर लालटेन पर ही दिया। तो हमने कहा कि फिर भी आप हिम्मत करके मेरे पास आए हैं तो घबरा गया। मैंने पूछा- किस विचार से आए हैं। आप पहली बार आए हैं इसलिए आपको कम बोल रहा हूं नहीं तो मैं छोड़ता नहीं हूं किसी को। पहली बार आए हैं इसलिए चाय-मिठाई मंगाता हूं, फिर आपको दुआ सलाम करके खुदा हाफिज कर दूंगा, काम मैं आपका नहीं करूंगा। मेरे लिए आप तीर दबाते तो आपको उस तीर में नरेंद्र मोदी का चेहरा दिखाई देता इसलिए आपने लालटेन दबाया। अगर यह बात है तो मैं आपके चेहरे पर लालटेन और लालू जी का चेहरा क्यों नहीं देखूं। ऐसे में आपका काम नहीं कर सकता।

देवेश चंद्र ठाकुर ने कहा कि 70 सालों के जीवन में पहली इस तरह का काम किया और आगे भी करते रहेंगे। सभी यादव और मुसलमान मित्रों का स्वागत है। वे आएं चाए पीएं, मिठाई खाएं पर काम के बारे में मत बोलें। उन्होंने कहा कि इतने दिनों के राजनैतिक, सामाजिक जीवन में सबसे ज्यादा व्यक्तिगत काम इन्हीं दोनों समाज के लोगों का करवाया। लेकिन जब ये लोग सिर्फ इसलिए वोट नहीं देते कि हम बीजेपी से जुड़े हुए हैं तो पीड़ा होती है। पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यों की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि जब उन्होंने मुफ्त अनाज देने की योजना चलाई तो किसी के लिए फर्क नहीं किया और किसी को भी वंचित नहीं रखा। कोविड में जब दवा दिलवाई तो तो भेदभाव नहीं किया और अरबों लोगों की जान बचाई।

देवेश चंद्र ठाकुर के इस बयान पर सियासत तेज हो गयी है। बीजेपी प्रवक्ता कुंतल कृष्ण ने कहा है कि यह बात उन्होंने व्यथित होकर बोला है। जब कोई जनप्रतिनिधि बन जाता है तो पिछली बातें भूल जाता है। लेकिन देवेश चंद्र ठाकुर ने जो बात कही है वह उनके मन की व्यथा है जो निकल गयी है। आरजेडी प्रवक्ता ऋषि मिश्रा ने कहा है कि देवेश चंद्र ठाकुर का यह बयान ठीक नहीं है। वे सबके सांसद हैं लेकिन भाजपा के संगत का असर पड़ गया है। कांग्रेस नेता शिशिर कौण्डिल्य ने कहा है कि देवेश जी का बयान बेहद चिंताजनक है। देश में बहुत सारे लोग नरेंद्र मोदी को पसंद नहीं करते और वोट नहीं देते। तो क्या वे जाति और धर्म देख कर काम करेंगे।

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -spot_img
Related News
- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here