नई दिल्ली. किसानों ने दिल्ली कूच फिर से शुरू करने का एलान किया है. आज दोपहर 12 बजे किसान दिल्ली कूच करेंगे. एमएसपी यानी न्यूनतम समर्थन मूल्य और कर्ज माफी की मांग किसान कर रहे हैं. दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा के मद्देनजर शंभू बॉर्डर पर बैरिकेड्स लगा दिए हैं. कीलें भी लगाई गई है. किसान नेताओं ने सरकार की ओर से उठाए गए कदमों की निंदा की है और इसे बर्बरता बताया है.
हरियाणा-पंजाब शंभू बॉर्डर पर किसान विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. किसान नेता सरवन सिंह पंधेर के ने कहा कि101 किसानों का जत्था आज दोपहर 12 बजे दिल्ली की ओर कूच करेगा. किसान नेता ने कहा कि किसान मजदूर मोर्चा और संयुक्त किसान मोर्चा का विरोध प्रदर्शन 300वें दिन में प्रवेश कर गया है, लेकिन केंद्र सरकार अभी भी अड़ी हुई है. हमने एक और बड़ी घोषणा की कि हम पंजाब में बीजेपी नेताओं के प्रवेश का विरोध करेंगे. हमें यकीन नहीं है, लेकिन हमने सुना है कि हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी अमृतसर जा रहे हैं. हम पंजाब के किसान राज्य में उनके प्रवेश का विरोध करेंगे.
एक दिन पहले ही किसान संगठनों जैसे किसान मजदूर मोर्चा और संयुक्त किसान मोर्चा ने रविवार को ‘दिल्ली चलो’ मार्च फिर से शुरू करने की घोषणा की थी. दिल्ली पुलिस ने शंभू बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है. किसान प्रतिनिधि सरवन सिंह पंधेर ने शंभू बॉर्डर पर किसानों के साथ हुई ‘बर्बरता’ की निंदा की है. उन्होंने कहा कि किसान शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रहे हैं और कोई कानून नहीं तोड़ रहे. उन्होंने यह भी बताया कि किसान मजदूर मोर्चा और संयुक्त किसान मोर्चा का विरोध प्रदर्शन 300 दिनों से भी ज्यादा समय से चल रहा है, लेकिन केंद्र सरकार अभी भी अपने रवैये पर अडिग है.
किसान नेता ने कहा कि किसानों के साथ इतनी बर्बरता क्यों हो रही है? पूरी स्थिति को देखते हुए, दोपहर 101 लोगों का एक समूह दिल्ली के लिए रवाना होगा. हमारी भूख हड़ताल 12वें दिन में प्रवेश कर गई है. हमारा समूह शांतिपूर्वक जाएगा और सुनिश्चित करेगा कि कोई नियम नहीं तोड़ा जाए. उन्होंने आगे कहा कि किसान मजदूर मोर्चा और संयुक्त किसान मोर्चा का विरोध 300वें दिन में प्रवेश कर गया है.