DARBHANGA TO AYODHYA: श्रीराम की नगरी अयोध्या के लिए दरभंगा से फ्लाइट शुरू कर दी गई है। फ्लाइट सप्ताह में चार दिन चलेगी। दरभंगा से अयोध्या के लिए फ्लाइट शुरू होने से यहां के लोगों में काफी उत्साह है।
स्पाइसजेट द्वारा घोषित दरभंगा से प्रभु श्रीराम की नगरी अयोध्या की फ्लाइट आज से शुरू कर दी गई है। यहां से फ्लाइट सप्ताह में चार दिन मंगलवार, गुरुवार, शनिवार और रविवार को चलेगी।
मिथिला से अवध के लिए दरभंगा हवाईअड्डा से हवाई सेवा शुरू होने से मिथिला क्षेत्र के लोग सीधे अयोध्या पहुंच कर रामलल्ला का दर्शन कर सकेंगे। इस खुशी से श्रद्धालु झूम उठे। विमान के अंदर बैठे यात्रियों ने जय श्री राम नारे लगाकर खुशियां मनाते हुए वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है।
दरभंगा एयरपोर्ट पर आज उद्घाटन के मौके पर स्पाईसजेट एयरलाइन्स के द्वारा यात्रियों का खास स्वागत किया गया। एयरपोर्ट के अंदर में श्रीराम लिखे। रंगोली बनाए गए। साथ ही श्रद्धालु यात्रियों के द्वारा दीप प्रज्वलित कराया गया और फिर यात्रियों को बोडिंग पास दिया गया।
यात्री श्री राम झंडे के साथ विमान में पहुंचे और फिर विमान के अंदर पहुँचते ही जय श्री राम के नारे से लगाने लगे। दरभंगा से अयोध्या के लिए हवाई सेवा शुरू होने के बाद श्रद्धालुओं ने प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया।
अयोध्या जाने वाली स्पाइसजेट की फ्लाइट में 90 सीट हैं। इसका शुरूआती किराया 2999 रुपये है। हालांकि किसी-किसी दिन कुछ छूट भी दी जाने की बात कही जा रही है। विमान सुबह 9:30 बजे अयोध्या से दरभंगा के लिए उड़ान भरेगी और सुबह 10:35 बजे दरभंगा पहुंचेगी। फिर 30 मिनट बाद दरभंगा से अयोध्या के लिए उड़ान भरेगी। यहां से फ्लाइट सप्ताह में चार दिन मंगलवार, गुरुवार, शनिवार और रविवार को चलेगी।