Dantewara Jila Jail: माननीय उच्च न्यायालय के दिशा-निर्देश के पालन में छ0ग0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर छ०ग० के निर्देशानुसार जेल में परिरूद्ध बंदियों के छोटे प्रकरणों के शीघ्र निराकरण हेतु दिनांक 05.11.2023 को “राज्यस्तरीय वृहद जेल लोक अदालत” कार्यक्रम का आयोजन छत्तीसगढ़ राज्य की सभी जेलों में किया गया।
उक्त अनुक्रम में जिला जेल दंतेवाड़ा में भी “जेल लोक अदालत” एवं विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया। “जेल लोक अदालत” में माननीय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट दंतेवाड़ा रश्मि नेताम, संजय सोनी, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दंतेवाड़ा, वरिष्ठ अधिवक्ता सुरेश श्रीवास्तव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दंतेवाड़ा, जेल अधीक्षक जी. एस.शोरी एवं न्यायालयीन एवं जेल कर्मचारी एवं बंदीगण उपस्थित थें।
जेल लोक अदालत कार्यक्रम के प्रारंभ में दीप प्रज्जवलन कर महात्मा गांधी जी की छायाचित्र में माल्यार्पण अर्पित कर कार्यक्रम प्रारंभ किया गया। जेल लोक अदालत में जेल में परिरुद्ध छोटे प्रकरणों 457, 380 भादस.. 34 (2) आबकारी एक्ट में परिरुद्ध बंदियों महेन्द्र जीत भास्कर के दो प्रकरण एवं बंदी विपिन सोना के एक प्रकरण रखा गया।
जिला विधिक साक्षरता शिविर में संजय सोनी, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दंतेवाड़ा, द्वारा बताया गया कि बंदियों के प्रकरणों के शीघ्र निराकरण हेतु “वृहद जेल लोक अदालत ” कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
छोटे प्रकरणों में अपराध स्वीकार करना, प्ली-बारगेनिंग एवं शमनीय प्रकरण जो कि सीजेएम / न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी के न्यायालय में लंबित है, के प्रकरणों का जेल में ही अदालत लगाकर निराकरण किया जावेगा। यदि आरोपी चोरी, मारपीट एवं अन्य छोटे अपराधों में अपराध स्वीकार कर लिया जाता है तो प्रकरणों का निराकरण कर दिया जाता है।
जेल लोक अदालत में लिये गये निर्णय के विरूद्ध अपील नही किया जा सकता। आपके प्रकरणों के शीघ्र निराकरण हेतु माननीय न्यायालय एवं विधिक सेवा प्राधिकरण हर संभव प्रयास किया जा रहा है, बताया गया।
वरिष्ठ अधिवक्ता सुरेश श्रीवास्तव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दंतेवाड़ा, द्वारा बताया गया कि जिला विधिक सेवा में वरिष्ठ एवं योग्य वकील है यदि कोई भी बंदी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में अपने प्रकरणों हेतु शासकीय अधिवक्ता रखना चाहता है तो उन्हें उनके निशुल्क अधिवक्ता उपलब्ध कराया जावेगा तथा उनके प्रकरणों का शीघ्र निराकरण किया जावेगा।
इस अवसर पर जेल प्रशासन की ओर से आवश्यक व्यवस्था की गयी थी।
- चंद्रकांत सिंह क्षत्रिय