-
80 साल में चेन्नई में सबसे ज्यादा बारिश, 5 लोगों की मौत
-
चेन्नई के पल्लीकरनई में पानी के तेज बहाव में बह गईं कारें
CYCLONE MICHAUNG: बंगाल की खाड़ी से 2 दिसंबर को उठा साइक्लोन मिचौंग आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु के तट से टकरा गया। वहीं चेन्नई के पल्लीकरनई इलाके में खड़ी दर्जनों कारें पानी के तेज बहाव में बह गईं।
मौसम विभाग के मुताबिक, इस दौरान 90 से 110 किलोमीटर प्रति घंटे (KMPH) की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। तूफान का असर ओडिशा, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और पुडुचेरी में रहेगा। एहतियात के तौर पर अब तक 204 ट्रेनें और 70 फ्लाइट कैंसिल की जा चुकी हैं।
ये खबर अहम क्यों है: मिचौंग तूफान नाम म्यांमार ने दिया है। इसका मतलब है ताकत और लचीलापन। मिचौंग साइक्लोन साल 2023 में बंगाल की खाड़ी का चौथा और हिंद महासागर में बनने वाला छठा तूफान है। इसके असर की वजह से चेन्नई में लगातार बारिश से बाढ़ जैसे हालात हैं। अब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है।
चेन्नई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पानी भरने की वजह से रनवे बंद कर दिया गया है। तूफान के कारण तमिलनाडु के महाबलीपुरम बीच पर समुद्र का स्तर लगभग 5 फीट तक बढ़ गया है। तमिलनाडु सरकार के मुताबिक, 70-80 साल में चेन्नई शहर में पहली बार ऐसी बारिश हुई है।