-
बिहार के मुंगेर में शामपुर इलाके का मामला
-
शराब पीकर रंगदारी मांग रहा था युवक
-
ग्रामीणों से की मारपीट, एक को जख्मी किया
-
ग्रामीणों ने पकड़ कर पीटा, पुलिस के हवाले किया
मुंगेर. शराब पीकर रंदगारी करने और मारपीट के आरोप शहंशाह को पुलिस ने पकड़ लिया है. वो जिले के हवेली खड़गपुर का रहनेवाला है. शहंशाह को ग्रामीणों ने पकड़ कर पहले पीटा और फिर पुलिस को बुला कर उसे सौंप दिया. इस मामले को लेकर एक मुकदमा भी दर्ज किया गया है.
शामपुर इलाके के लोहरा लक्ष्मीपुर के रहनेवाले राम प्रवेश सिंह ने बताया कि आरोपी शहंशाह देसी कट्टा लिये हुए था, जिसमें एक गोली भी लोड थी. वो नशे में धुत होकर लोगों से रंगदारी कर रहा था. इसी दौरान उन्हें सूचना मिली, तो वो ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंचे और जब शंहशाह को रोकने की कोशिश की, तो उसने मारपीट शुरू कर दी.
शहंशाह ग्रामीणों को गोली मारने की धमकी दे रहा था, लेकिन कुछ ही देर में ग्रामीणों ने उसको पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी, इसके बाद उसको स्थानीय पुलिस को सौंप दिया गया. इस मामले को लेकर राम प्रवेश सिंह की ओर से तहरीर दी गयी है. उन्होंने बताया कि तहरीर के आधार पर शामपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.