Crane Birds Love: यूपी के हरदोई जिले में दिल को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है। एक सारस की मौत हो गई तो दूसरे ने सिर पटक कर जान दे दी।
अटूट प्रेम के प्रतीक माने जाने वाले राज्य पक्षी सारस के जोड़े में एक की मौत हो गई। माना जा रहा है कि दूसरे ने सिर पटक-पटक कर जान दे दी। बुधवार सुबह उतरा गांव के बाहर जंगल में सारस का जोड़ा पड़ा दिखा। उपचार के दौरान पिहानी पशु चिकित्सालय में कुछ देर बाद दूसरे ने भी दम तोड़ दिया।
उतरा गांव के पास के जंगल में करीब पांच साल से एक सारस का जोड़ा रहता था। ग्रामीणों ने बताया कि बुधवार को सुबह जब वह लोग खेतों की ओर गए तो, दोनों सारस पड़े दिखाई दिए। एक गंभीर रूप से घायल था, जबकि एक मर चुका था। गंभीर से रूप से घायल सारस को हरियावां निवासी सज्जन आदि पिहानी पशु चिकित्सालय ले गए। उपचार के दौरान दूसरे सारस ने भी दम तोड़ दिया।
ग्रामीणों ने विभाग पर लापरवाही का आरोप भी लगाया है। पिहानी पशु चिकित्सालय की पशु चिकित्साधिकारी डॉ. अनुका यादव ने दूसरे क्षेत्र की घटना बताकर उपचार में लापरवाही की है।
बताया गया कि एक गंभीर रूप से मिले सारस के चोंच और गर्दन पर ही चोट के निशान थे, इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि एक की मौत के बाद जोड़ा के दूसरे पक्षी सारस ने सिर पटक-पटक कर जान दे दी है। वन विभाग की पिहानी रेंजर नीलम मौर्या ने बताया कि पोस्टमार्टम में सर्दी और शॉक आया है।