Corona Muzaffarpur: बिहार में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट का खतरा बढ़ता ही जा रहा है। मुजफ्फरपुर जिले में बुधवार को कोरोना के तीन नए मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। तीनों मरीज आरटीपीसीआर जांच में पॉजिटिव मिले हैं।
Corona Muzaffarpur: एसकेएमसीएच में इनके सैंपल की जांच हुई है। इन में 12 साल का बच्चा और 20 साल की युवती भी शामिल है। जिले में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या चार हो गई है।
Corona Muzaffarpur: मुजफ्फरपुर के जिला संक्रामक रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. सीके दास ने बताया कि तीनों मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री का पता किया जा रहा है। तीन में से दो मरीजों का सैंपल सदर अस्पताल और एक का एसकेएमसीएच में लिया गया था। इनमें दो कटरा और एक मीनापुर प्रखंड निवासी हैं। तीनों सर्दी, खांसी व बुखार से पीड़ित थे।
Corona Muzaffarpur: सदर अस्पताल का सैंपल एक जनवरी और एसकेएमसीएच के मरीज का सैंपल दो जनवरी को लिया गया था। डॉ. दास ने बताया कि कोरोना के तीनों मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। तीनों मरीजों की मॉनिटरिंग की जा रही है। सभी की स्थिति ठीक है। जिले में कोरोना के तीन नए मरीज मिल जाने से स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है।
बता दें कि देश में कोरोना के नए वैरिएंट जेएन-1 की दस्तक के बाद फिर से मरीज इस वायरस से संक्रमित होने लगे हैं। बिहार में भी इसका असर देखने को मिल रहा है। मुजफ्फरपुर के अलावा पटना, गया, दरभंगा में 25 से ज्यादा कोविड संक्रमित पिछले कुछ दिनों में मिल चुके हैं।