-
कांग्रेस की ओर से चुनाव आयोग से शिकायत
-
केंद्रीय एजेंसियों और अर्धसैनिक बलों की जांच हो
-
बक्सों की विशेष जांच हो, जो विमानों से लाए गए
-
उड़ीसा गवर्नर वर्ग विशेष के वोटरों को प्रभावित कर रहे
रायपुर. कांग्रेस ने चुनाव आयोग में दो शिकायतें की हैं, इसमें एक सीआरपीएफ के बक्सों और संदूक की जांच को लेकर हैं, तो दूसरी उड़ीसा के नवनियुक्त राज्यपाल के छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर. दोनों पर कांग्रेस को आपत्ति है. कांग्रेस मामले में चुनाव आयोग से दखल चाहती है. इससे पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सनसनीखेज बयान देते हुए कहा कि बक्सों में भर कर रुपये आ रहे हैं. उन्होंने कहा था कि सीआरपीएफ जवानों के साथ बड़े- बड़े बॉक्स आ रहे हैं, उनकी जांच नहीं हो रही है.
कांग्रेस की ओर से चुनाव आयोग को जो पत्र सौंपा गया है, उसमें लिखा गया है कि ऐन चुनाव के बीच केंद्रीय जांच एजेंसियां सक्रिय हो गयी हैं और छत्तीसगढ़ पहुंच रही हैं. उनके साथ केंद्रीय अर्धसैनिक बल की टुकड़ियां भी आ रही हैं. उनके साथ विशेष वाहन से बड़ी संदूकें पहुंची हैं. कांग्रेस पार्टी को आशंका है कि कार्रवाई के नाम पर बस्तर समेत सुदूर क्षेत्रों में एजेंसियां जाएंगी. इनके साथ केंद्रीय बल भी जाएंगे. कांग्रेस पार्टी को इस बात की आशंका है कि बक्सों में बड़ी संख्या में राशि ले जाई जा रही है, जो चुनाव को प्रभावित करने के लिए बांटी जाएगी.
कांग्रेस महासचिव राजेश सिंह ठाकुर की ओर से लिखे गए पत्र में आगे लिखा गया है कि जांच नाकों पर केंद्रीय बूलों और केंद्रीय एजेंसी के लोगों की जांच की जाए. साथ ही बक्सों से बारीकी से जांच की जानी चाहिये. जांच के बाद ही इन्हें आने-जाने की अनुमति दी जाए. विशेष कर सुदूर के इलाकों में. अगर ऐसा नहीं होता है, तो हमें आशंका है कि चुनाव प्रभावित होंगे.
उड़ीसा गवर्नर के खिलाफ शिकायत में कांग्रेस की ओर से कहा गया है कि वो दो दिन के छत्तीसगढ़ के दौरे पर हैं. गवर्नर रघुवर दास विभिन्न समारोहों में संबोधन दे रहे हैं, जो आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है. उनके भाषण से छत्तीसगढ़ के वोटरों का अपने विवेकानुसार प्रत्याशी को वोट देना प्रभावित हो रहा है. इसलिए इन कार्यक्रमों का संज्ञान लेकर कार्रवाई करें.
कांग्रेस की शिकायत से पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आरोप लगया था कि सीआरपीएफ के हेलीकॉप्टर से बक्से भर-भर कर नोट लाए जा रहे हैं. स्पेशल प्लेन से बक्से आए हैं. इनका प्रयोग चुनाव को प्रभावित करने में किया जाएगा. एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से इसकी जांच नहीं की जा रही है. सब जगह सीसीटीवी कैमरा लगा है, सबकी चेकिंग होती है, तो इसकी चेकिंग क्यों नहीं.
वहीं, मुख्यमंत्री के बयान पर पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने प्रतिक्रिया दी और कहा कि यह डर अच्छा लगा. चुनाव हारने के बाद कांग्रेसी ईवीएम पर सवाल उठाते थे. अब तो हारने से पहले ही बहाना बना लिया है. दाऊ भूपेश बघेल बाकी सब तो ठीक है, लेकिन जवानों पर सवाल उठाने से पहले थोड़ी शर्म तो कर लेते. जवान हमारी धरोहर है. इनकी निष्टा पर सवाल उठाने का अधिकार किसी को नहीं है.