-
रायपुर में 30 अक्तूबर को होगा आयोजन
-
100 विजेताओं से मिलेंगे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
-
ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से रजिस्ट्रेशन
-
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शुरू की मैराथन की तैयारी
-
मरीन ड्राइव से गांधी मैदान तक होगी मैराथन दौड़
Congress: चुनावी हलचल के बीच कांग्रेस ने पहली बार वोट देनेवाले वोटर्स को लुभाने के लिए बड़ी तैयारी की है. पार्टी की ओर से इसके लिए 30 अक्तूबर को मैराथन दौड़ का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें जीतनेवाले 100 विजेताओं को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मिलने का मौका मिलेगा. मैराथन दौड़ मरीन ड्राइव से शुरू होगी और गांधी मैदान में आकर समाप्त होगी.
कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं की ओर से मैराथन दौड़ को सफल बनाने की तैयारी शुरू कर दी गयी है. राज्य में इस बार फर्स्ट टाइम वोटर्स की संख्या 18 लाख है. कांग्रेस इन्हीं को टारगेट करने दौड़ का आयोजन कर रही है. इसकी जानकारी देने के लिए कांग्रेस की ओर से पार्टी के राज्य मुख्यालय में प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया, जिसमें मैराथन के बारे में जानकारी दी गयी.
कांग्रेस नेताओं ने मैराथन दौड़ का पोस्टर भी लांच किया. दौड़ में भाग लेने का मौका 18 से 25 साल के युवाओं को मिलेगा. पार्टी नेताओं ने कहा कि मैराथन में रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों किया जा सकता है. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन लिंक और क्यूआर कोड के जरिये हो सकता है, जबकि ऑफलाइन के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ओर से फार्म भरवाया जा रहा है.
कांग्रेस नेताओं ने कहा कि पिछले पांच साल में राज्य सरकार की ओर से युवाओं के लिए कई योजनाओं की शुरुआत की गयी है. अबकी सरकार बनेगी, तो सरकार कई और योजनाओं को लांच करेगी. राज्य में राजीव युवा मितान योजना शुरू की गयी, जिसमें 13242 क्लबों का गठन किया गया, जिनके लिए सरकार की ओर से 132 करोड़ की राशि जारी की गयी. इसके साथ ही 44 हजार सरकारी पदों पर बहाली या तो हो चुकी है या फिर प्रक्रिया में है.
स्वामी आत्मानंद के नाम से 10 अंग्रेजी माध्यम के महाविद्यालय और 33 कॉलेज खुले.
राज्य में युवाओं को नीट और जेईई की तैयारी अब कोटा की एलन कोचिंग के जरिये करायी जाएगी, सरकार ने इसका फैसला लिया है. 753 आत्मानंद स्कूलों को खोला गया, जिसमें साढ़े चार लाख से ज्यादा छात्र-छात्राएं पढ़ रहे हैं. शिक्षित बेरोजगारों को हर माह 25 सौ का बेरोजगारी भत्ता दिया जा रहा है. छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी का प्रतिशत 0.5 के स्तर पर है. पीएससी और व्यापाम की भर्तियों में शुल्क को खत्म किया गया.
सरकार की उपलब्धियां गिनाने के साथ कांग्रेस नेताओं ने कहा कि मैराथन के मौके पर राज्य के प्रतिभावान खिलाड़ी मौजूद रहेंगे. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार भी मौजूद रहेंगे.