नई दिल्ली. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर का दर्द छलका है. उन्होंने अपने राजनीतिक करियर की बात की और कहा कि हमारा करियर गांधी परिवार ने बनाया और गांधी परिवार ने खत्म भी कर दिया. ये मेरे जीवन की बिडंबना है. हालांकि उन्होंने प्रियंका गांधी की तारीफ की और कहा कि वो कभी-कभी फोन कर लेती है. उनकी सहानुभूति मेरे प्रति है.
पीएम नरेंद्र मोदी के चाय वाले को लेकर टिप्पणी करनेवाले कांग्रेस नेता इन दिनों कांग्रेस पार्टी में हासिये पर हैं. वो अपने बयानों को लेकर जाने जाते हैं. 83 साल के मणिशंकर अय्यर का दर्द छलका है. उन्होंने कांग्रेस पार्टी आलाकमान और अपने रिश्तों को लेकर कई खुलासे किए हैं. एक इंटरव्यू में वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने कहा कि मुझे सोनिया गांधी से आमने-सामने मिलने का मौका दस साल तक नहीं दिया गया. राहुल गांधी के साथ मैंने एक-दो बार समय बिताया है.
मणि शंकर अय्यर ने कहा कि मैं प्रियंका गांधी से भी एक-दो बार मिला हूं, लेकिन उन्हें ने मुझे कभी-कभी फोन किया है, जिससे कुछ हद तक संपर्क बना हुआ है. उन्होंने एक घटना का जिक्र किया और कहा कि जब उन्हें पार्टी से निलंबित किया गया था, तो राहुल गांधी को जन्मदिन की शुभकामनाएं देने के लिए प्रियंका गांधी पर निर्भर रहना पड़ता था.