- Advertisement -spot_img
Homeछत्तीसगढ़CM Bhupesh- 20 में 18 या 19 सीट जीतेगी कांग्रेस

CM Bhupesh- 20 में 18 या 19 सीट जीतेगी कांग्रेस

- Advertisement -spot_img
  • मतदाताओं में दिख रहा कांग्रेस की नीतियों के प्रति उत्साह

  • पहली बार के वोटरों में उत्साह देखने को मिल रहा है

रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि कांग्रेस इस बार पहले चरण की 20 में से 18 या 19 सीट जीतेगी. पिछली बार भाजपा ने तीन सीटें जीती थी, लेकिन अब वो दो या एक सीट पर सिमट जाएगी. उन्होंने कहा कि लोगों को हमारी न्याय योजना पसंद आ रही है. इसलिए इस बार मतदान का प्रतिशत भी बढ़ेगा. पहली बार के वोटरों में उत्साह दिख रहा है. वो भी कांग्रेस की नीतियों से प्रभावित हैं.

नक्सली बना कर मार दिया

मुख्यमंत्री ने पीएम नरेंद्र मोदी के भाषण पर प्रतिक्रिया दी और कहा कि भाजपा के राज में छत्तीसगढ़ में आदिवासियों की एक लाख एकड़ जमीन उद्योगपतियों को बांट दी गई. कई आदिवासियों को नक्सली बता कर मार दिया गया. पिछले पांच साल में आदिवासी आजादी पूर्वक रह रहे हैं. नक्सली सिमट गये हैं. भाजपा के समय में नक्सलियों का राज है.

इस बार शांतिपूर्ण मतदान

सीएम भूपेश बघेल बिलासपुर रवाना होने से पहले रायपुर एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात कर रहे थे. उन्होंने सुकमा में हुये नक्सली हमले पर प्रतिक्रिया दी. कहा कि पहले बहुत ज्यादा ऐसी घटनाएं होती थीं, लेकिन इस बार अभी तक वैसा नहीं है. कहीं कोई छुटपुट की घटना हुई है, इससे मतदान पर बहुत ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा.

अपने इलाके में पहुंचे केंद्र

मुख्यमंत्री ने कहा कि बस्तर के इलाके में शांतिपूर्ण मतदान हो रहा है. उन्होंने कहा कि कई मतदान केंद्र ऐसे हैं, जिन्हें फिर से वापस उनके इलाकों में स्थापित किया गया है. पहले नक्सलियों के डर की वजह से उनका स्थान बदल दिया गया था. निर्वाचन आयोग के फैसले से साफ है कि पिछले पांच साल में काम हुआ है. हमने राज्य में शांति स्थापित की है. इसका सबसे बड़ा प्रमाण ये है.

मोदी वांशिग पाउडर

सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि भाजपा में मोदी वाशिंग पाउडर हैं, जिसमें जो भी धुलता है. वो साफ हो जाता है. अभी आपने देखा न किस तरह से महाराष्ट्र में अजीत पवार भाजपा में आये, तो उनका नाम ईडी ने काट दिया. ऐसे ही असम के मुख्यमंत्री हिमंत विस्व शरमा हैं और कई अन्य नेता हैं. जो भाजपा में आने के बाद साफ हो गये.

रमन सिंह का पैसा है क्या

मुख्यमंत्री ने महादेव एप में ईडी के खुलासे पर कहा कि ये सब प्लांटेड है. जो पकड़ा गया है, उसकी फोटो रमन सिंह के साथ है. वो भाजपा के कार्यकर्ता है. गाड़ी भाजपा नेता की है. जिसने परसों कुलासा किया शुभम सोनी. वो अनाचक ऐप का मालिक बन गया. ये भाजपा का आखिरी अस्त्र था, जो फुस्स बम साबित हुआ, कोई इसको मान नहीं रहा है. कहीं, रमन सिंह का पैसा तो नहीं है. एक सवाल के जवाब में सीएम ने कहा कि जिसके पास पांच करोड़ रुपये हैं, वो कोटे का चावल क्यों खाएगा. मैं फिर से कह रहा हूं. कहीं ये रमन सिंह का पैसा तो नहीं है. उन्होंने फिर कहा कि भाजपा का मजबूत विंग ईडी है, ईडी ही भाजपा है, भाजपा ही ईडी है.

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -spot_img
Related News
- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here