CHIRAG PASWAN: जीतनराम मांझी के बिहार कैबिनेट में दो सीट की मांग पर चिराग पासवान ने उनका समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि आज की तारीख में जो राजनीतिक परिस्थिति है, उसके अनुसार उनके इस मांग को जरूर सुना जाना चाहिए।
CHIRAG PASWAN: हम पार्टी के सुप्रीमो पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी की दो सीटों की मांग पर लोक जन शक्ति पार्टी रामविलास प्रमुख चिराग पासवान ने मांझी जी की मांगों का समर्थन किया है।
उन्होंने कहा कि अगर मांझी एक और मंत्री पद की मांग कर रहे हैं तो उस मांग को जरूर सुना जाना चाहिए। उस पर चर्चा जरूर होनी चाहिए और उनके (जीतनराम मांझी) ही शब्द में किसी तरह का अन्याय नहीं होना चाहिए। जीतनराम मांझी अपनी मांग को लेकर बिहार सरकार पर भड़के थे जिसके बाद चिराग पासवान ने उनका समर्थन किया है।
लोक जन शक्ति पार्टी रामविलास प्रमुख चिराग पासवान ने कहा कि मुझे यह नहीं पता कि जीतन राम मांझी ने गठबंधन के भीतर यह मांग रखी थी या नहीं रखी थी। शपथ लेने के पहले इस विषय पर कोई स्पष्ट बात हुई थी या नहीं हुई थी, लेकिन हम इतना जरूर मानते हैं कि भले ही उनके विधायकों की संख्या कम हो पर आज की तारीख में जो राजनीतिक परिस्थिति है, उस हालात में उनके विधायकों की संख्या का महत्व तो है ही। ऐसे में अगर मांझी जी ऐसी बात कह रहे हैं और दो मंत्री पद की मांग कर रहे हैं तो उस मांग को जरूर सुना जाना चाहिए। उनके इस मांग पर चर्चा जरूर होनी चाहिए और उन्हीं की शब्दों में अन्याय नहीं होना चाहिए।
पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी गया जिले के वजीरगंज विधानसभा क्षेत्र में हम पार्टी के एक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे थे। उस दौरान उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि 1984 से 2013 तक मुझे और मेरे बेटे संतोष कुमार सुमन को सिर्फ अनूसूचित जाति कल्याण विभाग ही दिया जा रहा है। हम दोनों पिता-पुत्र को
इसके अलावे अन्य कोई दूसरा विभाग नहीं मिला है। हमलोगों को सिर्फ सड़क बनवाना, पुल-पुलिया निर्माण, चापाकल लगवाना अब सिर्फ यही सब काम हमलोगों को बच गया है। इस बात को सीएम नीतीश कुमार को समझना चाहिए। हम दोनों के साथ ऐसा करना उचित नहीं है।