-
बस्तर में सबसे कम, बिलासपुर में सबसे ज्यादा प्रत्याशी
-
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सामने 14 कैंडिडेट मैदान में
-
Dy CM टीएस सिंह देव के सामने 12 प्रत्याशी लड़ रहे
-
राज्य के 33 जिलों में कई ऐसे जिले, जहां सिर्फ 1 सीट
Chhattishgarh Election 2023: छत्तीसगढ़ की 90 विधानसभा सीटों के लिए 1181 प्रत्याशियों में भिड़ंत होगी. राज्य के 33 जिलों में प्रत्याशियों ने पर्चे भरे थे। इसमें से 276 का नामांकन खारिज हो गया, जबकि 155 प्रत्याशियों ने पर्चा भरने के बाद नामांकन वापस ले लिया।
पहले चरण में 223 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। जबकि दूसरे चरण में नामांकन वापसी के बाद 958 कैंडिडेट चुनावी समर में हैं। कुल मिलाकर 90 असेंबली सीटों पर 1181 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।
बता दें कि पहले चरण में 223 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। जबकि दूसरे चरण में नामांकन वापसी के बाद 958 कैंडिडेट चुनावी समर में हैं। कुल मिलाकर 90 असेंबली सीटों पर 1181 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।
राजधानी रायपुर में सात विधानसभा सीट हैं, जिनके लिए 122 प्रत्याशी आपस में भिड़ेंगे. अगर बात पार्टी के हिसाब से प्रत्याशियों की करें, तो केवल भाजपा और कांग्रेस ने सभी 90 सीटों पर प्रत्याशी उतारे हैं.
इसके अलावा अन्य दलों ने सभी सीटों पर प्रत्याशी नहीं उतारे हैं. अमित जोगी की पार्टी जेसीसीजे ने 83 सीटों पर प्रत्याशी उतारे हैं, जबकि बसपा 57 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. वहीं, आप ने भी 57 प्रत्याशियों को टिकट दिया है. गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने 30 लोगों को चुनाव में खड़ा किया है.
अगर बात वीआईपी सीटों की करें, तो मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पाटन 14 प्रत्याशी टक्कर दे रहे हैं, जबकि डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव के सामने 12 प्रत्याशियों ने नामांकन किये हैं.
बात संभाग के हिसाब से करें, तो बिलासपुर संभाग में सबसे ज्यादा 349 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं. सबसे कम प्रत्याशी बस्तर संभाग में हैं, जिनके संख्या 112 है. जिलों की बात करें, तो दंतेवाड़ा में सबसे कम 7 और रायपुर में 122 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं.
राजधानी रायपुर संभाग में पांच जिले आते हैं, जिनमें 19 सीटें हैं, इनके लिए 280 प्रत्याशियों में भिड़ंत होगी. अगर जिलों के हिसाब से बात करें, तो रायपुर की सात सीटों पर 122 प्रत्याशी.
बलौदा बजार की तीन सीटों पर 54 प्रत्याशी. धमतरी की तीन सीटों पर 34 प्रत्याशी. गरियाबंद जिले की दो सीटों पर 17 प्रत्याशी. महासमुद जिले की चार सीटों पर 53 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं.
बात बस्तर संभाग की करें, तो इसमें कुल सात जिले आते हैं, जिनमें 12 सीटों पर 112 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं. सुकमा जिले में एक मात्र सीट हैं, जिस पर आठ प्रत्याशी आमने-सामने हैं, जबकि दंतेवाड़ा जिले में भी एक सीट है, जिस पर सात प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं. बीजापुर में भी एक सीट है, जिस पर आठ प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं.
बस्तर जिले में तीन सीटें हैं, जिन पर 26 प्रत्याशी मैदान में हैं. नारायणपुर में एक सीट हैं, इसके लिए नौ लोग मैदान में हैं. कोंडागांव में दो सीटें हैं, जिन पर 18 प्रत्याशी उतरे हैं, वहीं, कांकेर में तीन सीटें हैं, जिन पर 36 लोग किस्मत आजमा रहे हैं.
बिलासपुर संभाग में आठ जिले आते हैं, जिनमें 25 सीटें आती हैं. इनके लिए 349 लोग मैदान में हैं. इनमें बिलासपुर की छह सीटों पर 108 प्रत्याशी लड़ रहे हैं. मुंगेली जिले में दो सीटें हैं, जिन पर 32 प्रत्याशी उतरे हैं. जीपीएम जिले में एक सीट है, जिस पर 10 लोग चुनाव मैदान में हैं.
जांजगीर- चंपा जिले में तीन सीटें हैं, जिन पर 46 लोग चुनाव मैदान में बचे हैं. सक्ती जिले में विधानसभा की तीन सीटें हैं, यहां 38 प्रत्याशी हैं. रायगढ़ जिले में छह सीटों के लिए 42 प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं. सारंगढ़- बिलाईगढ़ जिले में दो सीट पर 20 प्रत्याशी मैदान में हैं.
दुर्ग संभाग में सात जिले आते हैं, जिनमें 20 सीटें हैं, यहां अब चुनाव मैदान में तीन सौ में एक कम यानी 299 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है. दुर्ग जिले में छह सीटें हैं, जिन पर 93 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं, राजनांदगांव में चार सीटें हैं, इनमें 79 प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं.
बालोद में तीन सीटें हैं, यहां 31 प्रत्याशी हैं. बेमेतरा में तीन सीटें हैं, यहां 46 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं. कवर्धा जिले में दो सीटें हैं, यहां 30 प्रत्याशी मैदान में हैं. मोहला-मानपुर की एक सीट पर नौ प्रत्याशी लड़ रहे हैं. वहीं, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले की एक सीट पर 11 प्रत्याशी लड़ रहे हैं.
अगर बात सरगुजा संभाग की करें, तो इसके छह जिलों की 14 सीटों पर 163 प्रत्याशी मैदान में हैं. एमसीबी जिले में दो सीटें हैं, जहां 18 लोग चुनाव लड़ रहे हैं. कोरिया की एक सीट पर आठ प्रत्याशी हैं. सूरजपुर जिले की तीन सीटों पर 42, बलरामपुर की दो सीटों पर 24, सरगुजा की तीन सीटों पर 41 और जशपुर की तीन सीटों पर 30 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं.