Chhattisgarhi Kala: विदेशों में बिखर रही छत्तीसगढ़ी कला-संस्कृति की छटा। इसकी जानकीर नाचा के सदस्यों ने की सीएम विष्णुदेव साय को दी।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से राज्य अतिथि गृह पहुना में नॉर्थ अमेरिका छत्तीसगढ़ एसोसिएशन (नाचा) के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। इस मौके पर उन्होंने मुख्यमंत्री को गणतंत्र दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को प्रतिनिधिमंडल ने नाचा की गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि नाचा 19 देशों में कार्यरत है। इसके तीन हजार से अधिक सदस्य हैं। इनके सदस्य सामाजिक कार्यों के साथ ही छत्तीसगढ़ की कला एवं संस्कृति को विदेशों में विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से पहचान दिलाने के लिए काम कर रहे हैं।
सदस्यों ने सीएम साय को शिकागो यूएसए में डीट्राइबल्स फाउंडेशन की ओर आयोजित स्वदेशी मेले में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होने के लिए आमंत्रित किया। उन्होंने नाचा के कार्यों की सराहना की और आमंत्रण के लिए धन्यवाद दिया।
प्रतिनिधिमंडल में नाचा के संस्थापक एवं कार्यकारी अध्यक्ष दीपाली सरावगी, संस्थापक गणेश कर, उपाध्यक्ष मीनल मिश्रा, संयोजक गौरव गुप्ता, अध्यक्ष कोलोराडो चैप्टर अभिजात मिश्रा मौजूद थे।