-
नक्सली दो-तीन शव लेकर मौके से भागे
-
मुठभेड़ स्थल पर खून के धब्बे मिले
-
पांच से दस मिनट तक चली है मुठभेड़
अभी सबसे बड़ी खबर बीजापुर से आ रही है, जहां पर पदेड़ा के दक्षिण में पुलिस और माओवादियों में मुठभेड़ हुई है. पांच से दस मिनट तक मुठभेड़ चली, जिसमें माओवादियों को दो से तीन शव लेकर भागते हुए देखे जाने का दावा किया गया. मौके पर खून के निशान मिले हैं. मुठभेड़ में शामिल सभी जवान सुरक्षित हैं और इलाके में सर्च अभियान चला रहे हैं. सीआरपीएफ के जवान जब गश्ती पर निकले थे, उसी समय ये मुठभेड़ हुई है.
नारायणपुर के ओरछा के तादूर जंगल में एसटीएफ और नक्सलियों के बीच मठुभेड़ हुई है. पहले चरण का मतदान हो रहा है. इस बीच इस मुठभेड़ की खबर आई है. बताया गया कि जब एसटीएफ के जवान नक्सलियों पर भारी पड़े, तो नक्सली जंगलों की ओर भाग गये.
राज्य में पहले चरण में 20 सीटों पर वोटिंग का काम चल रहा है. 11 बजे तक वोटिंग की स्थिति ये रही है. केशकाल 27.6 फीसदी, दंतेवाड़ा में 23.8 फीसदी, खैरागढ़ में 24.7 फीसदी, नारायणपुर में 21.7 फीसदी, खुज्जी में 27 फीसदी, कांकेर में 35 फीसदी, भानुप्रतापपुर में 36 फीसदी, अंतागढ़ में 29 फीसदी, कोंटा में 12.3 फीसदी, राजनांदगांव में 14.1 फीसदी, डोंगरगांव में 21.5 फीसदी, मोहला मानपुर में 33 फीसदी, कवर्धा में 23 फीसदी और पंडरिया में 21 फीसदी मतदान हुआ है.
नक्सलियों ने की फायरिंग
सुकुमा की कोंटा सीट के बंडा में नक्सलियों ने फायरिंग की है, जिसकी वजह से मतदान प्रभावित हुआ था, लेकिन डीआरजी के जवानों ने जवाबी फायरिंग की है, जिसकी वजह से नक्सलियों का मंसूबा पूरा नहीं हुआ. जानकारी के मुताबिक नक्सली बूथ को लूटने के लिए आये थे, लेकिन उसमें कामयाब नहीं हो सके. नक्सली मतदान को बाधित करने की कोशिश कर रहे हैं. इससे पहले सुबह सुकमा में ही आईडी ब्लास्ट नक्सलियों की ओर से किया गया था, जिसमें एक जवान जख्मी हो गया था. सीआरपीएफ की कोबरा बटालियन का जवान जख्मी हुआ है.
पंडरिया में 12 फीसदी मतदान और कवर्धा सीट पर 14 फीसदी मतदान पहले दो घंटे में हुआ. इधर, नारायणपुर में रनत दुबे के परिजनों ने मतदान किया है. रतन दुबे भाजपा के जिला अध्यक्ष थे, जिनकी प्रचार के दौरान हत्या कर दी गयी थी. नक्सलियों ने रतन दुबे की हत्या की थी. रतन दुबे के पिता और उनकी बेटी मतदान करने पहुंचे. रतन के पिता ने वोट देने के बाद कहा कि मेरे बेटे की क्या गलती थी, उसे मार दिया. नक्सल समस्या का हल निकलना चाहिये. उन्होंने कहा कि मेरे बेटे की पत्नी, बेटी, भाई और बहू वोट देने आए हैं.
आज जिन सीटों पर मतदान हो रहा है, उनमें दुर्ग संभाग की आठ सीटें और बस्तर संभाग की सभी 12 सीटें शामिल हैं. अगर बात करें, तो सुबह 9 बजे तक लगभग 10 फीसदी मतदान हुआ था. चित्रकोट विधानसभा सीट जिस पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष चुनाव लड़ रहे हैं. वहां सबसे कम 2.5 फीसदी वोट पहले दो घंटे में पड़े थे, जबकि सुकमा में 4.5 फीसदी मतदान पहले दो घंटे में हुआ. बस्तर में 5.5 फीसदी वोटिंग पहले दो घंटे में हुई. बस्तर संभाग में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं. यहां केंद्रीय पैरा मिलिट्री फोर्स के हजारों जवानों को लगाया गया है, जो चप्पे-चप्पे पर तैनात हैं. उनकी निगरानी में वोट हो रहा है.
वहीं, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लोगों से वोटिंग की अपील की है. उन्होंने कहा कि लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, तभी लोकतंत्र की जीत होगी. वहीं, आज जिन सीटों पर चुनाव हो रहा है, उसमें राजनांदगांव सीट भी शामिल हैं, जहां से पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह चुनाव मैदान में हैं.
रमन सिंह ने सुबह मंदिर में पूजा की और कहा कि इस बार के चुनाव में मतदाता भाजपा का साथ देंगे और भाजपा की सरकार में फिर से वापसी होगी. रमन सिंह राजनांदगांव से चुनाव लड़ते हैं, लेकिन वो कवर्धा के रहनेवाले हैं. वो दिन नें तीन बजे परिवार के साथ वोट के लिए कवर्धा के बूथ पर जाएंगे.
पंडरिया के भरेवापारा में ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कतार किया है. यहां के ग्रामीण गांव में सड़क नहीं बनने से नाराज हैं.