रायपुर. ट्रैफिक नियमों को तोड़ते हुए फर्राटा भरनेवाले वाहनों का अब आप भी चालान कटवा सकते हैं. सिर्फ आपको करना ये है कि आप ट्रैफिक नियम तोड़नेवाले वाहन का फोटो खींच ले या फिर वीडियो बना लें और उसे अपलोड कर दें, M PARIVAHAN ऐप पर, जिसका अपडेट वर्जन राजधानी रायपुर में लांच हो चुका है. इसे एसएसपी संतोष सिंह ने अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ मिल कर लांच किया.
आप जो फोटो या वीडियो परिवहन ऐप पर अपलोड करेंगे, उसकी जांच ट्रैफिक पुलिस करेगी और उसी के आधार पर ट्रैफिक नियम तोड़नेवाले पर कार्रवाई करेगी. उसका चालान कट जाएगा. ऐप का नया वर्जन लांच हो चुका है. साथ ही लांच हुआ है ट्रैफिक प्रहरी पोस्टर, इसको भी एसएसपी संतोष सिंह और अन्य पुलिस अधिकारियों ने मिल कर जारी किया.
NIC के तैयार किए गए एम परिवहन एप का नया वर्जन केरल और ओडिशा के बाद अब छत्तीसगढ़ में लागू किया गया है. इस एप के सिटिजन सेंटिनल (ट्रैफिक पहरी) पर अब कोई भी आम नागरिक बिना हेलमेट दो पहिया वाहन चलाने वाले, तीन सवारी, वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात करने वालों, आम सड़क, नो पार्किंग जोन में पार्क वाहन, वाहन में गलत तरीके से नंबर प्लेट लगाकर वाहन चलाने वालो का फोटो-वीडियो बनाकर रिपोर्ट कर सकता है.
ट्रैफिक पुलिस तत्काल ऐसे वाहन चालक का ई-चालान बनाकर मोबाइल नंबर या वाहन चालक के पते पर भेज कर कार्रवाई करेगी. एसएसपी संतोष सिंह ने बताया कि ट्रैफिक प्रहरी बनकर कोई भी आम नागरिक यातायात नियमों का पालन न करने वाले वाहन चालको का फोटो, वीडियो एप के जरिए उपलब्ध कराकर पुलिस की मदद कर सकता है. फोटो, वीडियों भेजने वाले का नाम, पता गुप्त रखा जाएगा. यातायात पुलिस ने रायपुर के आम नागरिकों के अपील की है कि वे सभी ट्रैफिक नियमों का पालन करें. साथ ही ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों की फोटो खींचकर या वीडियो बनाकर इस एप पर शेयर करें, ताकि उनके खिलाफ कार्रवाई की जा सके.