रायपुर. सीएम विष्णु देव साय की सरकार के एक साल पूरे हो गए हैं. सीएम साय ने प्रदेशवासियों के सामने अपना एक साल का रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत किया. गुरुवार को सीएम साय ने राजधानी रायपुर में विष्णु की पाती का विमोचन किया और मीडिया कर्मियों से बात की. सीएम साय ने कहा कि कल 13 दिसंबर है और हमारी सरकार का एक साल पूरा हो रहा है. एक साल में हमारी सरकार ने विकास के अनेक आयाम रचे हैं. इस साल को विकास का साल घोषित किया है. हमने जनता का विश्वास हासिल किया है. पिछली सरकार ने छत्तीसगढ़ की जनता को धोखा देने का काम किया. हम छत्तीसगढ़ की जनता को धन्यवाद देने के लिए आए हैं. हमने एक साल में जो वादा किया था, उसे पूरा करने की कोशिश की है. प्रदेश देख रहा है कि किस तरह से भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कार्रवाई हो रही है. किसानों से जो वादा किया था कि 3100 में 21 क्विंटल धान खरीदेंगे, उसे पूरा कर रहे हैं. किसानों को दो साल का बकाया बोनस दिया. 70 लाख महिलाओं को 1000 महीना महतारी वंदन योजना के जरिए दे रहे हैं.
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि तेंदूपत्ता की कीमतों को बढ़ाया गया है. पीएससी में पारदर्शिता के साथ परीक्षाएं हुई. सुशासन के लिए हमने नए विभाग का भी गठन किया है. छत्तीसगढ़ में जनजाति समाज का सम्मान बढ़ाने के लिए बैगा को 5000-5000 रुपए देने की घोषणा भी सरकार ने की है. हमारी सरकार ने बस्तर में पर्यटन कॉरिडोर की शुरुआत की है. हमारा बस्तर विश्व पर्यटन के कॉरिडोर में शामिल हो गया. रामलला दर्शन योजना के जरिए 20,000 से ज्यादा लोग रामलला के दर्शन कर चुके हैं. नई उद्योग नीति में अनुसूचित जाति जनजाति और आत्मसमर्पित नक्सली, थर्ड जेंडर को उद्योग के लिए सब्सिडी दी जा रही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने हर क्षेत्र में विकास किया है. हमारी सरकार का संकल्प है कि 2028 तक प्रदेश की जीडीपी 10,000 करोड़ तक पहुंचाया जाए. कल 13 दिसंबर को हम जनादेश पर्व के रूप में मनाएंगे. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा आ रहे हैं. बस्तर के संवेदनशील इलाके के युवाओं को विकास की मुख्यधारा में जोड़ने के लिए बस्तर ओलंपिक का आयोजन कर हैं.
रायपुर में मुख्यमंत्री साय ने कहा कि हम लोग जिस तरह से नक्सलियों के खिलाफ एक्शन ले रहे हैं, उससे नक्सली बौखलाए हुए है. उस क्षेत्र के लोग नक्सलवाद से मुक्ति चाहते हैं. विकास की मुख्यधारा से जुड़ना चाहते हैं. सरकार उनके बीच में जाने का काम कर रही है. उन तक विकास पहुंचाने का काम कर रही है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का 2026 तक नक्सलवाद खत्म करने का संकल्प जरूर पूरा होगा.