अर्जुन मुंडा, सर्वानंद और दुष्यंत गौतम बने ऑब्जर्वर
Chhattisgarh New CM : बीजेपी ने छत्तीसगढ़ सीएम चुनने के लिए अर्जुन मुंडा, सर्वानंद सोनोवाल और दुष्यंत कुमार गौतम को पर्यवेक्षक बनाया है।
Chhattisgarh New CM: छत्तीसगढ़ के लिए मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर केन्द्रीय नेताओं में मंथन जारी है। भाजपा ने छत्तीसगढ़ के लिए पर्यवेक्षकों के नामों का एलान कर दिया है। भाजपा ने छत्तीसगढ़ के लिए अर्जुन मुंडा, सर्वानंद सोनोवाल और दुष्यंत कुमार गौतम को पर्यवेक्षक बनाया है।
Chhattisgarh New CM : प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, प्रदेश सहप्रभारी नितिन नबीन और नियुक्त पर्यवेक्षक पहले ही रायपुर में हैं। ये सभी यहां विधायकों के साथ चर्चा करेंगे। माना जा रहा है कि शनिवार या रविवार को विधायक दल की बैठक होगी। इस दौरान छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के नाम का घोषणा किया जा सकता है।
इसमें अर्जुन मुंडा केंद्रीय जनजातीय मंत्री, सर्वानंद सोनोवाल केंद्रीय आयुष मंत्री और दुष्यंत कुमार गौतम राष्ट्रीय महासचिव को नियुक्त किया है। यह सभी केंद्रीय मंत्री विधायकों से चर्चा करेंगे।
Chhattisgarh New CM : बता दें कि भारतीय जनता पार्टी के संसदीय बोर्ड ने छत्तीसगढ़ में पार्टी विधायक दल के नेता के चुनाव के लिए केंद्रीय पर्यवेक्षकों की नियुक्ति कर दी है। इसमें अर्जुन मुंडा केंद्रीय जनजातीय मंत्री, सर्वानंद सोनोवाल केंद्रीय आयुष मंत्री और दुष्यंत कुमार गौतम राष्ट्रीय महासचिव को नियुक्त किया है। यह सभी केंद्रीय मंत्री विधायकों से चर्चा करेंगे।
Chhattisgarh New CM : भाजपा ने छत्तीसगढ़, राजस्थान, मध्य प्रदेश तीनों राज्यों में पर्यवेक्षकों के नामों की घोषणा कर दी है। नियुक्त पर्यवेक्षक विधायकों से चर्चा करेंगे। बैठक में सीएम के नाम का एलान किया जा सकता है। इसके बाद तीनों राज्यों में शपथ ग्रहण का कार्यक्रम होगा, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत संगठन के बड़े नेता मौजूद रहेंगे। तीनों राज्यों में होने वाले शपथ ग्रहण का कार्यक्रम के लिए तारीख को लेकर चर्चा किया जा रहा है।
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में जनता ने बीजेपी को सरकार बनाने का जनादेश दिया है. बीजेपी ने यहां 54 सीटें जीती हैं और कांग्रेस सत्ता से बाहर हो गई है.
वहीं, कांग्रेस सत्ता से बेदखल हो गई है. कांग्रेस ने 35 सीटें जीती हैं. जबकि एक सीट गोंडवाणा गणतंत्र पार्टी की झोली में गई है.