Chhattisgarh Election Results: कुछ ही देर में छत्तीसगढ़ की लोकसभा चुनाव की मतगणना शुरू होगी। 11 सीटों के नतीजे आ रहे हैं।
छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों के लिए वोट काउंटिंग सुबह 8 बजे से होगी. इस दौरान प्रदेश के मतगणना सेंटर पर थ्री लेयर की सुरक्षा व्यवस्था की गई है. इसके साथ ही राज्य में कल ड्राय-डे भी घोषित किया गया है. इस मतगणना के लिए 33 जिला मुख्यालयों में 94 केंद्र बनाए गए हैं.
बता दें, प्रदेश की 11 लोकसभा सीटों पर 2 करोड़ 6 लाख 58 हजार मतदाता थे. इनमें से 1 करोड़ 50 लाख 40 हजार 444 वोटरों ने वोटिंग की थी. दोपहर 12 बजे के बाद से स्पष्ट रुझान आना शुरू हो जाएंगे. प्रदेश की रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, कांकरे, बस्तर, महासमुंद, जांजगीर, रायगढ़, अम्बिकापुर, बिलासपुर, कोरबा लोकसभा सीटों पर 220 उम्मीदवार मैदान में थे.
यहां तीन चरणों में मतदान हुआ था. मतगणना कार्य में 11 रिटर्निंग अधिकारी 476 सहायक रिटर्निंग अधिकारी, 4362 गणनाकर्मी, 1671 माईक्रो ऑब्जर्वर, 42 काउंटिंग ऑब्जर्वर नियुक्त किए गए हैं. लोकसभा चुनाव में 41 हजार 877 डाक मतपत्र प्राप्त हुए थे. सभी काउंटिंग सेंटरों में डाक मत पत्रों की गिनती पहले होगी. जहां डाक मतपत्र नहीं होंगे, उन सेंटेरो में सुबह 8 बजे से ही काउंटिंग शुरू होगी. जहां डाक मतपत्र होंगे, वहां सुबह 8.30 बजे से ईवीएम से वोटों की काउंटिंग होगी.
रायगढ़ लोकसभा के जशपुर विधानसभा में, बिलासपुर लोकसभा के बिल्हा में 24-24 राउंड में गिनती होगी. वहीं, सबसे कम टेबल कोरबा लोकसभा के मनेन्द्रगण में महज 12 राउंड में गिनती होगी.
छत्तीसगढ़ के वो 5 सांसद जिन्हें पार्टी ने टिकट नहीं दिया था अब पूर्व हो जाएगें. इन नेताओं ने साल 2019 का लोकसभा चुनाव जीता था. बस्तर से कांग्रेस को जीत दिलाने वाले प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, रायपुर लोकसभा सीट से सांसद सुनील सोनी, जांजगीर से बीजेपी सांसद गुहाराम अजगले, कांकेर के मोहन मंडावी, महासमुंद लोकसभा के चुन्नीलाल साहू पूर्व सांसद हो जाएंगे. छत्तीसगढ़ की 11 सीटों पर 3 फेज में वोटिंग हुई.
राज्य में 19 अप्रैल को पहले चरण की वोटिंग हुई. बता दें कि छत्तीसगढ़ में 19 अप्रैल को 1 सीट पर, 26 अप्रैल को 3 सीट पर और 7 मई को 7 सीटों पर चुनाव हुए. इस बार भी सबसे पहले वोटिंग बस्तर में हुई थी.
आम चुनाव के संदर्भ में सुबह आठ बसे से मतगणना की प्रक्रिया शुरू होगी। सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती होगी। इसके 30 मिनट बाद ही ईवीएम से मतों की गिनती शुरू होगी। हालांकि, डाक मतपत्रों को ईवीएम के आंकड़े के बाद ही जोड़ा जाएगा।
छत्तीसगढ़ में भाजपा जिला उपाध्यक्ष ललित जय सिंह ने कहा कि हमारा लक्ष्य 201 किलो लड्डू बांटने का है। हमने 11 तरह के लड्डू मंगवाए हैं। हम दोपहर 12 बजे से रात 11 बजे तक लड्डू बांटेंगे।पूरे देश में भाजपा और पीएम मोदी की लहर है।
आम चुनाव के संदर्भ में सुबह आठ बसे से मतगणना की प्रक्रिया शुरू होगी। सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती होगी। इसके 30 मिनट बाद ही ईवीएम से मतों की गिनती शुरू होगी। हालांकि, डाक मतपत्रों को ईवीएम के आंकड़े के बाद ही जोड़ा जाएगा।
2019 के लोकसभा चुनाव में करीब 91 करोड़ मतदाता थे। इनमें से 61.46 करोड़ मतदाताओं ने वोट डाला था। इस तरह से 2019 के लोकसभा चुनावों में 67.01% वोट पड़े थे, जिसमें से पुरुषों ने 67.02%, महिलाओं ने 67.18% और अन्य ने 14.64% वोटिंग की थी।
इस बार मतदाताओं का यह आंकड़ा बढ़कर 96.88 करोड़ हो गया। लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण में 66.14%, दूसरे चरण में 66.71% और तीसरे चरण में 65.68% वोटिंग दर्ज की गई।
2019 के मुकाबले तीन चरणों में इस बार कम वोटिंग हुई थी। हालांकि, चौथे दौर में 96 सीटों पर 69.16% मतदान हुआ जबकि 2019 में इन सीटों पर 69.12% वोटिंग हुई।
पांचवें दौर में 62.20%, छठे चरण में 63.37% और सातवें चरण में 62.36% मतदान हुआ।
लोकसभा चुनाव के परिणाम आने वाले हैं। चार जून को देश की सत्ता पर किसका कब्जा होगा? इससे पर्दा भी उठ जाएगा। पिछले चुनाव की बात करें तो भाजपा ने 303 सीट जीती थी, जबकि राजग की संख्या 353 थी। कांग्रेस को 53 सीट और उसके सहयोगियों को 38 सीट मिली थीं।
छत्तीसगढ़ की लोकसभा चुनाव की मतगणना आज होगी। 11 सीटों के नतीजे आज आ जाएंगे।