Chhattisgarh Election 2023: छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण में 70 सीटों पर 74 फीसदी वोट पड़े हैं। वहीं फर्स्ट फेज में 20 सीटों पक 78 प्रतिशत मत पड़े थे।
छत्तीसगढ़ विधानसभा की दूसरे व अंतिम चरण की 70 सीटों पर शुक्रवार को मतदान संपन्न हो गए। इसमें 70 सीटों पर 74 फीसदी वोट पड़े हैं। इससे पहले छत्तीसगढ़ की 90 में से 20 सीटों पर सात नवंबर को मतदान हो चुका है।
उधर मध्य प्रदेश में पिछले तीन विधानसभा चुनाव में हुए मतदान का रिकार्ड टूट गया। मतदाताओं ने 80 प्रतिशत मतदान कर कीर्तिमान बनाया।
सुबह सात बजे से ही मतदान केंद्रों पर भीड़ लगनी प्रारंभ हो गई थी, जो समय के साथ बढ़ती गई। मतदान का समय (शाम छह बजे) खत्म होने के बाद भी कई केंद्रों पर लंबी लाइन लगी हुई थी। महिलाओं में सुबह से ही मतदान को लेकर अच्छा उत्साह देखा गया। कुछ विधानसभा क्षेत्रों में मतदान के दौरान भाजपा और कांग्रेस समर्थकों के बीच छिटपुट हिंसक झड़प भी हुई।
छत्तीसगढ़ में 74 प्रतिशत हुआ मतदान
उधर, छत्तीसगढ़ में पांचवें विधानसभा चुनाव के आखिरी चरण में 70 सीटों पर रात नौ बजे तक 74 प्रतिशत मतदान हुआ। सबसे अधिक 82.60 प्रतिशत मतदान कुरुद में और सबसे कम 52.11 प्रतिशत मतदान रायपुर दक्षिण में हुआ। खराबी के चलते 137 बैलेट यूनिट, 113 कंट्रोल यूनिट और 349 वीवीपैट मशीनों को बदला गया।
दूसरे चरण में 958 प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में कैद हो गया। दोपहर 12 बजे के बाद इसमें तेजी आई। शाम पांच बजे तक की स्थिति में प्रदेश में एक करोड़ 17 लाख 18 हजार 317 मतदाताओं ने मतदान कर लिया था। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के क्षेत्र पाटन में शाम पांच बजे तक 75.54 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।
बिंद्रानवागढ़ विधानसभा के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा लगाए गए आइईडी ब्लास्ट में जम्मू-कश्मीर निवासी आइटीबीपी जवान जोगिंदर सिंह बलिदान हो गए।
कसडोल विधानसभा क्षेत्र के मतदान क्रमांक-76 मल्दा में कतार में खड़ी महिला सहोदरा 58 की हृदयाघात से मौत हो गई। रिटर्निंग अधिकारी भूपेंद्र अग्रवाल ने इसकी पुष्टि की है।