Chhattisgarh Congress Meet: छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में कांग्रेस विधायक दल की पहली बैठक दोपहर 2 बजे बैठक होगी। इस बैठक में कांग्रेस के 35 नवनिर्वाचित विधायक समेत छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी सैलजा और राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अजय माकन भी शामिल होंगे।
Chhattisgarh Congress Meet: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद कांग्रेस विधायक दल की पहली बैठक 13 दिसंबर को आयोजित की गई है। कांग्रेस प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में दोपहर 2 बजे बैठक होगी। इस बैठक में कांग्रेस के 35 नवनिर्वाचित विधायक समेत छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी सैलजा और राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अजय माकन भी शामिल होंगे।
Chhattisgarh Congress Meet: इस बैठक में कांग्रेस अपने विधायक दल की नेता चुन सकते हैं। प्रतिपक्ष के नाम का एलान हो सकता है। मजबूत नेता प्रतिपक्ष के लिए भूपेश बघेल का नाम चर्चा में है। इसके साथ ही कांग्रेस पार्टी में ऐसे चार नाम सामने आ रहे हैं। विधानसभा नेता प्रतिपक्ष के लिए सबसे पहले नाम निवर्तमान भूपेश बघेल का नाम है। वहीं चरणदास महंत, उमेश पटेल और कवासी लखमा का नाम भी लिस्ट में शामिल है।
Chhattisgarh Congress Meet: पिछली बार तीन बार मुख्यमंत्री रहे डॉ. रमन सिंह ने साल 2018 में चुनाव हारने के बाद नेता प्रतिपक्ष नहीं बने। डॉ. रमन सिंह विधायक के रूप में ही अपनी सेवाएं दी थीं। अब यह देखा जाएगा कि निवर्तमान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल नेता प्रतिपक्ष बनाना चाहेंगे या फिर पार्टी के किसी दूसरे नेता को यह पद देंगे।
उधर आज ही छत्तीसगढ़ के ने सीएम विष्णु देव साय की ताजपोशी है। राज्यपाल उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे। साय के साथ उनके मंत्रिमंडल के सदस्य भी शपथ ग्रहण कर सकते हैं।
वहीं एमपी में भी बीजेपी के मोहन यादव सीएम पद की शपथ लेंगे। इन दोनों ही कार्यक्रमों में पीएम मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा समेत कई केंद्रीय मंत्री और राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल होंगे।
दो दिन 15 दिसंबर को राजस्थान में भी बीजेपी के सीएम भजन लाल शर्मा शपथ लेंगे।