Chhattisgarh Cabinet: छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय के 9 नए मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण समारोह हुआ।
Chhattisgarh Cabinet: बृजमोहन अग्रवाल ने मंत्री पद की शपथ लेने के बाद कहा कि वह चार बार मंत्री रह चुके हैं और अपने सभी दायित्वों का पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ पूरा किया है। इस बार पांचवीं बार भी अपने दायित्वों का पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ पूरा करेंगे।
Chhattisgarh Cabinet: छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय के 9 नए मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण समारोह हुआ। इस दौरान डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि एक बेहद संतुलित टीम बनी है। इसमें नए पुराने नेताओं का मिश्रण है। जहां अनुभवी और दिग्गज नेता शामिल हैं।
वहीं दूसरी ओर प्रतिभावान और ऊर्जावान युवाओं को मंत्रिमंडल में मौका दिया गया है। एक मजबूत टीम के रूप में काम करेंगे। छत्तीसगढ़ की जनता की आकांक्षा और उम्मीदों पर खरा उतरने का कार्य करेंगे। पीएम मोदी की गारंटी को पूरा करने का काम करेंगे एक खुशहाल और समृद्ध छत्तीसगढ़ के लिए कार्य किया जाएगा।
वहीं कैबिनेट विस्तार पर छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह ने कहा कि सभी नौ मंत्रियों को बधाई। सभी अच्छा काम करेंगे और घोषणापत्र का क्रियान्वयन करेंगे।
Chhattisgarh Cabinet: मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि मोदी की गारंटी को पूरा करने का कार्य किया जाएगा, जिस संकल्प के साथ छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने चुनाव जीता है उसे पूरा करने के लिए कार्य किया जाएगा। आदिवासियों को लेकर बीजेपी की स्पष्ट नीति रही है। आदिवासी नेता को ही प्रदेश का सीएम बनाया गया है। पहली बार प्रदेश में किसी आदिवासी नेता को सीएम बनाया गया है।
बृजमोहन अग्रवाल ने मंत्री पद की शपथ लेने के बाद कहा कि वह चार बार मंत्री रह चुके हैं और अपने सभी दायित्वों का पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ पूरा किया है। इस बार पांचवीं बार भी अपने दायित्वों का पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ पूरा करेंगे। जनता के किसी भी कार्य को पूरा करने में कोई भी संकोच नहीं किया जाएगा। आईएएस से विधायक और अब मंत्री पद की शपथ लेने के बाद ओपी चौधरी ने कहा कि वह मोदी की गारंटी को पूरा करने के लिए कार्य करेंगे।